Jawan Teaser Out : चेहरे पर पट्टियां और जख्मी हालत में दिखे शाहरुख खान, बताया कब रिलीज होगी फिल्म

शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान का टीजर कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये फिल्म अगले साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) का टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज किया है। इस फिल्म को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे है। लंबे समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। पहले खबर आई थी कि इस फिल्म का नाम लॉयन है। लेकिन अब शाहरुख ने इसका टीजर शेयर कर क्लियर कर दिया है कि इस फिल्म का नाम जवान है। सामने आए टीजर में शाहरुख का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। इसमें वे जख्मी हालत में नजर आ रहे है। उनके चेहरे, हाथ-पैर पर पट्टियां बंधी है। इसके बाद वे अपनी जगह से उठते है और बंदूद हाथ में लिए फायर करते नजर आते है। थोड़ी देर बाद उनके चेहरे पर मुस्कराहट नजर आती है। फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैन्स में अलग ही उत्साह देखने का मिल रहा है। फैन्स टीजर देखने के बाद जमकर कमेंट्स कर रहे है। इसमें शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी। 


डबल रोल मे शाहरुख खान
शाहरुख खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा- जब शाहरुख खान और एटली साथ में मिलते है तो आपके दिमाग को हिलाने जैसा होगा। आप सभी एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट के लिए तैयार रहिए। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। कहा जा रहा है कि जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। वहीं, नयनतारा इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म सान्या मल्होत्रा भी खास रोल में नजर आएंगी। 

Latest Videos


शाहरुख खान का वर्कफ्रंट 
बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म पठान में भी नजर आएंगे। इस फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। ये फिल्म जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा शाहरुख, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी कैमियो करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो अभी शाहरुख ने टाइगर 3 के लिए शूटिंग शुरू नहीं की है। वे फिलहाल, एटली की फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी है। कहा जा रहा है कि वे करीब 2 महीने बाद टाइगर 3 की शूटिंग कर पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें
TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला

पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS

8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू

जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी