
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) जब से रिलीज हुआ है, तभी से इस पर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि कई धार्मिक और राजनीतिक संगठन इसके खिलाफ हो गए हैं। गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा रंग की बिकनी ने जहां धार्मिक भावनाओं को आहत किया वहीं, उनकी बोल्डनेस लोगों पसंद नहीं आई। इन्हीं सबके कारण फिल्म को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से उठ रही है। इसी बीच फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए भी शिकायत दर्ज की गई हैं। बता दें कि विनीत जिंदल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है। पठान के गाने बेशरम रंग के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर शाहरुख-दीपिका के खिलाफ शिकायत की गई है। इसमें आपत्तिजनक गाने में सुधार होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है।
पठान के विरोध में हिंदू सेना
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा है कि पठान में दीपिका पादुकोण ने बिकिनी पहन कर साधु संतों और राष्ट्र के रंग भगवा का अपमान किया है। फिल्म में भगवा रंग का इस्तेमाल करने की क्या जरूरत है। इतना ही नहीं फिल्म में दीपिका की ड्रेस और एक्सप्रेशन को लेकर भी बवाल मच रहा है। इन सबको लेकर हिन्दू सेना ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि सेंसर बोर्ड ने इन सीनों को सेंसर क्यों नहीं किया।
पठान के बायकॉट के बीच शाहरुख खान
फिल्म के बायकॉट के बीच शाहरुख खान का बयान सामने आया है, जिसमें वह अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल हुए शाहरुख ने कहा- दुनिया नॉर्मल हो गई है, सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी दिक्कत नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं, आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
25 जनवरी को रिलीज होगी पठान
आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म शाहरुख-दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि इस फिल्म से शाहरुख करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे। वह आखिर बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई
KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP
कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।