250 Cr की पठान का नया पोस्टर शेयर कर शाहरुख खान ने पूछा एक सवाल तो लोगों ने दिए मजेदार जवाब

Published : Dec 01, 2022, 02:59 PM IST
250 Cr की पठान का नया पोस्टर शेयर कर शाहरुख खान ने पूछा एक सवाल तो लोगों ने दिए मजेदार जवाब

सार

शाहरुख खान ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म पठान का न्यू पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी तीनों फिल्में पठान, जवान और डंकी को लेकर जमकर लाइमलाइट बंटोर रहे हैं। हाल ही में ही उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी, जिसकी शूटिंग सऊदी अरब चल रही थी, उसे पूरा किया और वहां के रेगिस्तान से वीडियो भी शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है। इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) का नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। शेयर किए पोस्टर में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आ रहे हैं और तीनों के ही हाथों में गन दिख रही है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर पूछा- पेटी बांध ली है..? तो चलें!!! #55DaysToPathaan #YRF50 के साथ #पठान का जश्न 25 जनवरी, 2023 को अपने पास सिनेमाघरों पर मनाएं। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज। @deepikapadukone @thejohnabraham #SiddharthAnand @yrf. उनकी पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनके सवाल का जवाब दे रहे हैं।


पठान के पोस्टर पर फैन्स का रिएक्शन
एक ने शाहरुख खान के सवाल का जवाब देते हुए लिखा- मौसम बिगड़ने वाला है। एक ने लिखा- पठान के तूफान का इंतजार नहीं हो रहा है। एक बोला- एक नंबर खान साहब। एक ने जवाब देते हुए लिखा- 4 साल से बांध रखी है पेटी सर। एक ने लिखा- पेटी तो कब की बांध रखी है अब बस भौकाल मचने का इंतजार कर रहा हूं। एक बोला- बायकॉट गैंग अपनी पेटी बांध ले क्योंकि अब तुम्हारी बजने वाली है। एक बोला- अब जल्दी ही ट्रेलर लॉन्च कर दो सर, बहुत दिनों से पेटी बांध रखी है और मौसस भी बिगड़ गया है। एक अन्य ने लिखा- मौसम बिगड़ने वाला नहीं पहले से ही मौसम बिगड़ गया, आपको देख के अब बस फाड़ ही देंगे। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए। कुछ वे दिल और आग लगाने वाले इमोजी के साथ कमेंट्स किए। 


25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी पठान
आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर शाहरुख के बर्थडे यानी 2 नवंबर को रिलीज किया गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और फैन्स काफी एक्साइटेड भी नजर आए थे। 


- शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पठआन के अलावा निर्देशक एटली की फिल्म जवान में नयनतारा के साथ दिखाई देंगे और निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ डंकी में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। ये दोनों ही फिल्में 2023 में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
सबकुछ था फिर भी इस सिंगर को किस मजबूरी के चलते आने लगा था आत्महत्या का ख्याल, चौंका देगी वजह

31 दिन में BOX OFFICE पर दिखेगा सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, लेकिन 1 फिल्म बिगाड़ सकती है सबका गणित

सलमान-अजय से सनी लियोनी तक, साइड बिजनेस से जमकर छाप रहे नोट, FLOP अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में

अजय देवगन की SEXY बेटी न्यासा फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते मदहोश आई नजर, देखें मौज करते 6 PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?