शाहरुख खान बुर्ज खलीफा में टॉप टू बॉटम तक आए नज़र, फैंस ने बताया- किंग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ये वीडियो

Published : Sep 29, 2022, 12:29 PM ISTUpdated : Sep 29, 2022, 12:41 PM IST
 शाहरुख खान बुर्ज खलीफा में टॉप टू बॉटम तक आए नज़र, फैंस ने  बताया- किंग, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ये वीडियो

सार

वायरल वीडियो में शाहरुख अपने खास अंदाज में ब्रांड का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। किंग खान के वीडियो के साथ बुर्ज खलीफा जगमगाती हुई  रोशनी में नहाया नज़र आय़ा । वहीं  एक्टर  की इन  तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद, फैंस सरप्राइज रह गए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan was seen from top to bottom in Burj Khalifa : पूरी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा बुधवार शाम बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान के मैसेज के साथ जगमगाने लगी। दुबई की पहचान बन चुकी बुर्ज खलीफा की टॉप टू बॉटम बिल्डिंग की स्क्रीन पर शाहरूख खान ही शाहरूख खान नज़डर आए। दरअसल यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में निजी स्वास्थ्य सेवा ऑपरेटरों ( private healthcare operators in the UAE) में से एक, बुर्जील होल्डिंग्स ( Burjeel Holdings) के लिए एक कैंपेन वीडियो दिखाया गया है ।

 ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा एसआरके का वीडियो
वीडियो में शाहरुख अपने खास अंदाज में ब्रांड का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख के वीडियो के साथ बुर्ज खलीफा जगमगाती हुई  रोशनी में नहया नज़र आय़ा । वहीं किंग खान की इन  तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद, फैंस सरप्राइज रह गए। कुछ समय में ही ये वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा।    

 

ओम शांति ओम का म्यूजिक ने बांधा समां
"बुर्ज खलीफा के म्यूजिकल फाउंटेन ने पहले शाहरुख खान के ओम शांति ओम का संगीत बजाया, और बाद में किंग खान की खासियत वाले बुर्जिल होल्डिंग्स के कैंपेन को बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित किया गया ! वहीं एक फैंस ने एसआरके के सम्मान में कहा,   वास्तव में दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार।

 

 

: #BurjKhalifa के म्यूज़िकल फाउंटेन में सबसे पहले #ShahRukhKhan के ओम शांति ओम का म्यूजिक बजाया, और बाद में बुर्ज ख़लीफ़ा पर किंग ख़ान की मूविंग इमेज वाले बुर्जिल होल्डिंग्स के कैंपेन को प्रदर्शित किया गया। 

ये भी पढ़ें-

 

पोर्न से लेकर विदेशी STARS तक ने Bigg Boss में दिखाया हुस्न का जलवा, 1 की SEXY अदाओं पर फिदा थे सभी

ऐश्वर्या राय के दुश्मनों की लिस्ट में है दो Ex ब्वॉयफ्रेंड, इन 3 हीरोइनों से भी नहीं बनती बच्चन बहू की

कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ

बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

बॉबी देओल इन 6 धमाकेदार फिल्मों से हिलाएंगे BOX OFFICE, 4 में बने खूंखार विलेन
Border 2 के बाद आ रहे सनी देओल के ये 6 मूवी सीक्वल्स, दो का आ रहा तीसरा पार्ट