- Home
- Entertainment
- TV
- कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ
कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। बीती रीत सलमान ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने बिग बॉस के नए सीजन से जुड़ी कुछ जानकारियां दी थी। इस मौके पर उन्होंने नए सीजन में शामिल होने वाले पहले कंटेस्टेंट को भी सभी से मिलवाया था। आपको बता दें कि यह कंटेस्टेंट है तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik)। सलमान ने जैसे ही अब्दू का नाम लिया उन्होंने शानदार तरीके से एंट्री ली। साथ ही सलमान की ही फिल्म दबंग का डायलॉग स्वागत नहीं करोगो हमारा... बोला। इस मौके अब्दू काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि वे बिग बॉस 16 के घर में जाने के लिए काफी एक्साइटेड है। नीचे पढ़ें आकिर कौन है अब्दू रोजिक और उनकी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि अब्दू रोजिक ताजिकिस्तान से है और एक बेहतरीन सिंगर हैं। इतना ही नहीं वे अपने रैपिंग स्टाइल से सिंगिंग करते है और सोशल मीडिया पर काफी फेमस है।
अब्दू रोजिक का यूट्यूब चैनल है जिस पर 567 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। आपको बता दें कि 3 सितंबर 2003 को ताजिकिस्तान में जन्मे अब्दू की हाईट काफी कम है। रिपोर्ट्स की मानें तो बचपन में उन्हें रिकेट्स की बीमारी हो गई थी, जिसके कारण उनकी हाईट नहीं बढ़ पाई।
अब्दू रोजिक की गिनती दुनिया के सबसे छोटे सिंगर में की जाती है। उनका रैप सॉन्ग ओही दिली जोर.. ने उन्हें दुनियाभर में पॉपुरर कर दिया। म्यूजिक के दीवाने अब्दू को बॉलीवुड फिल्मों के गाने भी काफी पसंद है।
अब्दू रोजिक अपने छोटे कद, हैंडसम लुक की वजह से इंटरनेट की सनसनी बने रहते हैं। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके करीब 3.8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे अपने फैन्स के बीच में काफी फेमस है।
सामने आ रही खबरों की मानें तो अब्दू रोजिक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। कहा जा रहा है कि वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे।
अब्दू रोजिक से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है और वो यह कि उन्हें न तो हिंदी बोलनी आती है और न ही वे हिंदी समझ पाते है। उनका ये राज सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोला था।
रिपोर्ट्स की मानें तो 19 साल के अब्दू रोजिक की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपए है। कहा जाता है कि वे अपने गाने यूट्यूब चैनल पर रिलीज करते हैं साथ ही टिक टॉक वीडियोज भी बनाते हैं। यही से वे अच्छी खासी कमाई करते हैं।
अब्दू रोजिक के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी दोस्त है। वे टाइगर श्रॉफ के फैन है। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा, शाहिद कपूर सहित सेलेब्स से भी उनकी दोस्ती है।
ये भी पढ़ें
बोल्डनेस का तड़का लगाने का फंडा जानती है तारक मेहता की बबिता जी, SEXY लुक से करती है कईयों को घायल
1000 करोड़ फीस को लेकर सलमान खान ने खोला राज, बताई Bigg Boss 16 से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें
क्लास में टेबल के नीचे बैठकर टीचर के साथ ऐसी गंदी हरकत करते थे रणबीर कपूर, पकड़े गए तो मचा था बवाल
500 करोड़ की Ponniyin Selvan 1 के लिए मेकर्स ने खेला मास्टर स्ट्रोक, Vikram Vedha पर मंडराया खतरा