बड़े भैया की गोद में बैठ इस चीज को टकटकी लगाए देखता नजर आया शाहरुख खान का बेटा, दोनों कर रहे थे 1 काम

Published : Sep 29, 2021, 08:18 AM IST
बड़े भैया की गोद में बैठ इस चीज को टकटकी लगाए देखता नजर आया शाहरुख खान का बेटा, दोनों कर रहे थे 1 काम

सार

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने दोनों बेटे आर्यन खान और अबराम खान की एक फोटो शेयर की है। उनके द्वारा शेयर फोटो को फैन्स के साथ सेलेब्स द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- ब्वॉयज नाइट आउट।

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। वे अक्सर अपने काम से जुड़ी पोस्ट शेयर करती है। इसके अलावा वे अपने बच्चों की फोटोज भी शेयर करती रहती है। हाल ही में गौरी ने अपने दोनों बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और अबराम खान (Abram Khan) की एक फोटो शेयर की है। उनके द्वारा शेयर फोटो को फैन्स के साथ सेलेब्स द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- ब्वॉयज नाइट आउट। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है अबराम अपने बडे़ भाई आर्यन के गोद में बैठकर टकटकी लगाए वीडियो गेम को देख रहे हैं। दोनों इस दौरान सिर्फ वीडयो गेम पर ही फोकस करते दिख रहे हैं। इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। 


आर्यन खान ने फिल्म मेकिंग में पढ़ाई
आपको बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने लंदन के सेवनोक्स स्कूल में पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने लॉस एंजेलिस में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से फिल्म मेकिंग में पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन एक्टिंग के बजाए फिल्म मेकिंग में करियर बनाना चाहते है। उन्हें अक्सर करन जौहर के धर्मा प्रोड्क्सन के ऑफिश के बाहर देखा जा चुका है।  उन्होंने फिल्म द लायन किंग के हिंदी रीमेक के लिए सिम्बा के कैरेक्टर के लिए अपनी आवाज भी दी थी। वहीं, अबराम अभी घर पर ही वक्त बिता रहा है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े स्कूल अभी खुले नहीं है।


फिल्म पठान में दिखेंगे शाहरुख खान
आपको बता दें कि शाहरुख खान 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वे लंबे समय अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे थे और फिर उन्होंने फिल्म पठान साइन की। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। शाहरुख की इस कमबैक फिल्म पठान की रिलीज डेट का फैंस काफी लंबे से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म अगले साल फर्स्ट हाफ के बाद रिलीज की जा सकती है। 

 

ये भी पढ़े- इनको देखते ही कभी कपड़े तो कभी बाल ठीक करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां

ये भी पढ़े- कभी मासूम और भोली दिखने वाली TV की इस नागिन को अब देख नहीं होता यकीन, कातिलाना अदाओं से कर रही सबको घायल

ये भी पढ़े- टाइट ड्रेस और न्यूड मेकअप में दिखी करीना कपूर, देर रात पार्टी में इनके साथ किया जमकर धमाल, खूब दिए पोज

ये भी पढ़े- दिल लगाने और धोखा देने में माहिर है रणबीर कपूर, इस एक्ट्रेस ने तो किसी दूसरी के साथ पकड़ा था रंगे हाथ 

ये भी पढ़े- बिना मेकअप, बढ़ा वजन और 'बाहुबली' के चेहरे पर धब्बे देख चौंक गए लोग, एक बोला- कितना डरावना लग रहा है

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का फूला दम, पहले सोमवार की महज इतनी कमाई
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?