
मुंबई. जानेमाने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) ने बुधवार को बताया कि वे फैन्स को सरप्राइज देने वाले है। उन्होंने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स की बेचैनी को कम किया है। उन्होंने बताया कि उनके धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले नई फिल्म बेधड़क (Bedhadak) बनाई जा रही है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर स्टार किड्स को चांस दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस फिल्म से अब अनिल कपूर (Anil Kapaoor) के खानदान की एक और बेटी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि अनिल के छोटे भाई संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) है। सामने आए फोटो में शनाया बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है। फिल्म में शनाया का नाम निमरित (Nimrit) होगा। इस पोस्टर को शेयर करते हुए करन जौहर ने लिखा- खूबसूरत शनाया कपूर बतौर निमरित फिल्म बेधड़क में। मैं स्क्रीन पर उनकी एनर्जी देखने के लिए एक्साइटेड हूं।
Bedhadak में दिखेंगे ये 2 न्यू स्टार
करन जौहर अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद फिल्म से जुड़े कई पोस्टर्स शेयर किए है। पोस्टर्स के जरिए उन्होंने बताया कि फिल्म शनाया कपूर के अलावा लक्ष्य ललवानी (Laksh Lalwani) और गुरफतेह सिंह पीरजादा (Gurfateh Singh Pirzada) नजर आ रहे हैं। लक्ष्य फिल्म में करण का किरदार निभा रहे हैं और गुरफतेह, अंगद के रोल में नजर आएंगे, जो एक निगेटिव किरदार होगा। बता दें कि इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं। करन ने जब श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को फिल्म धड़क से लॉन्च किया था, तब भी शशांक ने ही इस फिल्म का डायरेक्शन किया था।
- शनाया कपूर ने खुद भी इंस्टाग्राम पर अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- बहुत ही खुशी के साथ मैं बता रही हूं कि मैंने धर्मा परिवार को ज्वाइन किया है फिल्म बेधड़क के साथ। इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहे हैं। इस जर्नी को शुरू करते हुए बहुत खुश हूं.।आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। शनाया की पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं। बहन खुशी कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा तक ने उन्हें बधाई दी।
- बता दें कि शनाया, संजय कपूर की बेटी हैं। शनाया काफी समय से बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं और इसके लिए वे जमकर मेहनत भी कर रही थी और साथ ही ट्रेनिंग ले रही थी। इससे पहले शनाया ने जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। अब तक वे कैमरे के पीछे काम कर रही थी लेकिन अब वे सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
रियल लाइफ में इतनी बोल्ड और ग्लैमरस है Ajay Devgn की साली, 43 की उम्र में भी है कुंवारी, PHOTOS
बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor, घर में खूब मचाती थी धूम, एक खास पल के लिए रहती थी क्रेजी
आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।