जानिए किसके कहने पर रोहित शेट्टी के प्रोजेक्ट में 17 साल बाद एक्शन करती नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी

Published : Jun 22, 2022, 05:23 PM IST
जानिए किसके कहने पर रोहित शेट्टी के प्रोजेक्ट में 17 साल बाद एक्शन करती नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी

सार

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma) में नजर आईं बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी के अगले प्रोजेक्ट में एक्शन करती नजर आएंगी। जानिए उनके इस अगले प्रोजेक्ट की डिटेल्स...

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग टीवी सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) की शूटिंग कर रही हैं। रोहित शेट्टी के इस कॉप यूनिवर्स में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। हाल ही में इस सीरीज के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने मीडिया को बताया कि इस सीरीज में काम करने के लिए उन्हें उनके 10 साल के बेटे विआन राज कुंद्रा ने कन्विंस्ड किया है क्योंकि वे खुद रोहित शेट्टी के बहुत बड़े फैन हैं। वे इस सीरीज को सिर्फ विआन की वजह से ही कर रही हैं।

सिर्फ विआन के लिए चूज किया है यह प्रोजेक्ट
बकौल शिल्पा, 'जब मैंने अपने बेटे को बताया कि मुझे रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म में एक रोल ऑफर किया है तो वो खुशी के मारे उछल पड़ा और बोला कि मम्मा आपको यह रोल मेरे लिए करना होगा। जब मैंने उसके चेहरे पर वो एक्साइटमेंट देखी तो बहुत खुश हुई। वो रोहित शेट्टी का बहुत बड़ा फैन है और मैं रोहित से हमेशा कहती हूं कि यह प्रोजेक्ट मैंने सिर्फ विआन के लिए चूज किया है।'

शिल्पा को लगा कोई मजाक कर रहा है
इस दौरान शिल्पा ने यह भी बताया कि जब उन्हें यह बताया गया कि रोहित शेट्टी उन्हें अपने अगले प्रोजेक्ट में कास्ट करना चाहते हें तो पहले उन्हें यह मजाक लगा। उसके बाद जब वाकई रोहित ने मुझे कॉल किया और यह रोल ऑफर किया तो मैंने उनसे सोचने के लिए थोड़ा वक्त मांगा और फिर इस रोल के लिए हामी भर दी।

शिल्पा, रोहित और सिद्धार्थ की डेब्यू वेब सीरीज है यह
इस प्रोजेक्ट के जरिए डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा इसमें दिल्ली के एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। 8 पार्ट की यह सीरीज अगले साल प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह रोहित के कॉप यूनिवर्स (सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी) का ही हिस्सा होगी।

आखिरी बार 2005 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म में किया था एक्शन
बात करें शिल्पा के करियर की तो वे करीबन 17 साल बाद एक्शन रोल में नजर आएंगी। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है जिसमें वे गन चलाती नजर आ रही हैं। इससे पहले वे 2005 में मल्टीस्टारर फिल्म 'दस' में और उसी साल रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म 'ऑटो शंकर' में एक्शन करती नजर आई थीं। आने वाले वक्त में शिल्पा 'सुखी' में नजर आएंगी जिसे सोनल जोशी डायरेक्ट कर रही हैं।

और पढ़ें...

मैं केवल बड़े पर्दे का हीरो, OTT पर 299 या 499 रुपए' में उपलब्ध नहीं, John Abraham की दो टूक

सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप 'राधे', अब 65 देशों में बना रही है बड़ा रिकॉर्ड

World Music Day पर 'ग़दर' जैसी फिल्मों के संगीतकार बोले- आज के दौर में म्यूजिक के नाम पर नंगापन परोसा जा रहा

'पुष्पा पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं साला', इस दमदार आवाज़ के पीछे था यह शख्स, सुनाई पर्दे के पीछे की कहानी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?