Shilpa Shetty की Spider Man से हुई मुलाकात, मूवी टिकट मांगा तो मिला ये रिएक्शन, Video हुआ वायरल

सार

शिल्पा शेट्टी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस फोन पर स्पाइडरमैन मूवी टिकट बुक करने की कोशिश कर रही हैं। इतने में जैसे ही अपने कमरे में घुसती हैं, उन्हें स्पाइडरमैन (Spider Man) दिख जाता है।

मुंबई. ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ (Spider Man No Way Home) मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।  मूवी आज यानी 16 दिसंबर को रिलीज हुई। सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ी है। मार्वल मूवी के शौकीन आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारे भी हैं। इसी में एक नाम शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का भी है। वो इस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी मुलाकात स्पाइडर मैन से हो जाती है।

शिल्पा ने लगाई टिकट की गुहार 

Latest Videos

शिल्पा शेट्टी ने एक फनी वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि वो फोन पर स्पाइडरमैन मूवी टिकट बुक करने की कोशिश कर रही हैं। इतने में जैसे ही अपने कमरे में घुसती हैं, उन्हें स्पाइडरमैन (Spider Man) दिख जाता है। इसके बाद वो बेहद खुश हो जाती हैं और उनसे टिकट की गुहार लगाती हैं।

शिल्पा ने स्पाइडर मैन को सिखाई डांस स्टेप

जब स्पाइडमैन कोई रिएक्शन नहीं देता तो अदाकारा उनसे बोलती हैं कि मैं आपको डांस स्टेप सिखाती हूं, बदले में मुझे टिकट देना। वो उन्हें डांस स्टेप सिखाती हैं जब वो टिकट मांगती हैं तो स्पाइडरमैन इशारे में कहता है कि टिकट नहीं है। शिल्पा इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं, 'बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी लाती है, स्पाइडर! और, यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप मुझे टिकट दें, कहीं ऐसा न हो कि मेरे लिए कोई घर नहीं है क्योंकि मैं उन्हें वेब पर नहीं ढूंढ सकी।' वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर बड़ा बिजनेस करने वाला है स्पाइडरमैन
फिल्‍म 16 द‍िसंबर को रिलीज हो गई है। लेकिन र‍िलीज से पहले ही इसने महज 24 घंटे में भारत में 6.56 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग (Spider-Man Advance Booking) कर ली थी।

और पढ़ें:

URFI JAVED ने ब्लू ब्रा के ऊपर पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने कहा- उर्फी ने अब मच्छरदानी भी पहन लिया

RANBIR KAPOOR ने ALIA BHATT से सबके सामने पूछा- हमारी शादी कब होगी, एक्ट्रेस ने शर्माते हुए दिया ये जवाब

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन