Miss Universe 2021: 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन हुईं Harnaaz Sandhu, एयरपोर्ट से सीधा भेजा होटल

Published : Dec 16, 2021, 03:05 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 03:08 PM IST
Miss Universe 2021: 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन हुईं Harnaaz  Sandhu, एयरपोर्ट से सीधा भेजा होटल

सार

ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए मुंबई के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को एक 7 स्टार होटल में क्वारैंटाइन कर दिया है। नियमों के मुताबिक, संधू को 8वें दिन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 7 दिन तक सेल्फ मॉनिटर भी करना होगा।

मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 ( Miss Universe 2021) का खिताब अपने नाम कर हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) भारत लौट आई हैं। वह गुरुवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पहुंची। जहां उनका पहले भव्य स्वागत किया गया। वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए मुंबई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संधू के सैंपल लिए और 7 दिन के लिए उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया।

हरनाज के भाई ने कहा-सब नियमों के मुताबिक
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने संधू को मुंबई की एक 7 स्टार होटल में क्वारैंटाइन किया है। जहां संधू को 8वें दिन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 7 दिन तक सेल्फ मॉनिटर भी करना होगा। इस मामले पर हरनाज के भाई हरनूर ने मीडिया को बताया कि महामारी के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना नियमों के अनुसार ही हरनाज को क्वारैंटाइन किया है।

कोरोना के चलते अपने घर नहीं जा सकेंगी मिस यूनिवर्स
 फिलहाल हरनाज के होम टाउन चंडीगढ़ आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। क्योंकि 7 दिन तक उनको मुंबई में ही क्वारैंटाइन रहना होगा, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें कि इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में मोहाली के खरड़ की रहने वाली हरनाज संधू विजेता रही हैं।

गाइडलाइन के अनुसार मिस यूनिवर्स हुईं क्वारैंटाइन
बता दें कि मुंबई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिस यूनिवर्स हरनाज केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही क्वारैंटाइन किया है। क्योंकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को एडवाइजरी जारी की थी, जिसके मुताबिक, विदेश से आने वाले यह यात्री को अपने बारे में नई जानकारी देनी होगी और उसे 7 दिन तक क्वारैंटाइन किया जाएगा।  सरकार ने यह आदेश राज्यों के साथ-साथ एयरलाइंस को भी जारी किए हैं। हालांकि हरनाज संधू ने सभी नियमों को ठीक से पालन करते हुए अपने सैंपल दिए हैं। साथ ही वो गाइडलाइन के मुताबिक ही चलेंगी।

यह भी पढ़ें-बचपन में इतनी क्यूट थीं पंजाब की छोरी Harnaaz Sandhu, दिखने में जितनी खूबसूरत पढ़ने में उतनी ही होशियार..

यह भी पढ़ें-किसान की बेटी हैं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu: बनना चाहती थीं जज, लोग उड़ाते थे मजाक..फिर यूं बदली लाइफ
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?