- Home
- States
- Punjab
- बचपन में इतनी क्यूट थीं पंजाब की छोरी Harnaaz Sandhu, दिखने में जितनी खूबसूरत पढ़ने में उतनी ही होशियार..
बचपन में इतनी क्यूट थीं पंजाब की छोरी Harnaaz Sandhu, दिखने में जितनी खूबसूरत पढ़ने में उतनी ही होशियार..
चंडीगढ़. पंजाब की 21 साल की बेटी हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 (miss universe 2021) का ताज अपने नाम कर देश का नाम रौशन कर दिया है। 21 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भारत की बेटी ने यह खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है। अक्सर कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं, ठीक उसी तरह हरनाज बचपन में ही बेहद क्यूट थीं। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं हरनाज लहंगा चोली पहने हुए अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं। वह जिस तरह से बचपन में ही कैमरे में देखकर क्यूट अंदाज में पोज दे रही है, उसे देखकर लगता है कि यह लड़की आगे चलकर खूबसूरती में बड़ा मुकाम हासिल करेगी। देखिए हरनाज संधू की अनदेखी तस्वीरें...
| Published : Dec 13 2021, 03:30 PM IST / Updated: Dec 13 2021, 03:31 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि हरनाज दिखने में जितनी खूबसूरत हैं पढ़ने में उससे कहीं ज्यादा होशियार हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज की पढ़ाई तक उन्होंने कभी कोचिंग तक नहीं ली। मॉडलिंग और फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाली मिस यूनिवर्स बेहद शांत स्वभाव की हैं।
79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ने वाली मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू देखिए बचपन में कैसी दिखती थीं। उन्होंने तस्वीर में सफेत रंग की एक फ्रॉक रखी है। साथ ही बालों में क्लिप लगाए हुए हैं, लिटिल परी की मुस्कान बेहद क्यूट लग रही है। हर कोई उसका दीवाना हो जाए।
हरनाज की मां का नाम रविंदर संधू है और पिता का नाम पी एस संधू है. हरनाज का एक भाई भी है, जिसका नाम हरनूर संधू है. हरनाज कौर संधू मोहाली में शिवालिक सिटी सेक्टर 127 के पास मोना पैराडाइज, लांड्रा खराड रोड में रहती हैं.
बता दें कि हरनाज दिखने में जितनी खूबसूरत हैं पढ़ने में उससे कहीं ज्यादा होशियार हैं। स्कूल से लेकर कॉलेज की पढ़ाई तक उन्होंने कभी कोचिंग तक नहीं ली। मॉडलिंग और फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाली मिस यूनिवर्स बेहद शांत स्वभाव की हैं।
हरनाज ने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद वह यहीं से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उन्होंने इससे पहले भी मॉडलिंग के अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई को कभी बीच नहीं आने दिया। हरनाज की मां उन्हें जज बनाना चाहती थीं।
हरनाज ने 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान उन्होंने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। उसके बाद जब लोगों ने उनकी तारीफ की तो उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, तभी से उनका मिस यूनिवर्स तक पहुंचने का सफर शुरू हो गया था।हरनाज संधू फिटनेस और योग लवर हैं उन्होंने टीनएज में ही ब्यूटी पेजेंट में पार्टीसिपेट करना शुरू कर दिया था।
बताया जाता है कि साल 2006 में हरनाज का पूरा परिवार इंग्लैंड में रहने लगा था। लेकिन कुछ पारिवारिक परिस्थितियों के कारण परिवार को दो साल बाद ही 2008 में वापस भारत आना पड़ा। तभी से वह यहीं रह रहे हैं।