Shilpa Shetty करने जा रही OTT पर डेब्यू, पहली बार कुछ इस तरह के किरदार में आएंगी नजर

शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा की वजह से विवादों में घिरी हुई है। इसी बीच खबर है कि शिल्पा अपने करियर का एक नया स्टेप लेने जा रही है। दरअसल, वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही है। कहा जा रहा है कि ये एक ऐसा रोल होगा जो उन्होंने अभी तक नहीं निभाया है। 

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की वजह से विवादों में घिरी हुई है। बता दें कि कुंद्रा पोर्न वीडियो बनाने और उन्हें ऐप पर अपलोड करने के जुर्म में जेल में बंद है। इसी बीच खबर है कि शिल्पा अपने करियर का एक नया स्टेप लेने जा रही है। दरअसल, वे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही है। बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने ओटीटी पर कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्होंने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं। बता दें कि शिल्पा एक ओटीटी सीरीज के लिए बातचीत कर रही हैं जिसमें उनका खास रोल होगा। कहा जा रहा है कि ये एक ऐसा रोल होगा जो उन्होंने अभी तक नहीं निभाया है। 


रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्‍पा की ओटीटी सीरीज की कहानी में दर्शकों को सुष्मिता सेन की पॉपुलर वेब सीरीज आर्या  के दमदार कैरेक्‍टर की झलक देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि शिल्‍पा फीमेल डॉमिनेट रोल प्ले करने वाली है।  हालांकि, अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ और किसी भी तरह की ऑफिशियल अनांउसमेंट भी नहीं की गई है। 


हंगामा 2 में आई थी नजर
हाल ही में शिल्पा शेट्टी को प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में देखा था। सालों बाद शिल्पा ने इस फिल्म से अपना कमबैक किया था। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म में शिल्पा के साथ परेश रावल, आशुतोष राणा, मीजान जाफरी, जॉनी लीवर थे। बता दें कि शिल्पा इन दिनों डांसिंगि रियलिटी शो सुपर डांसर 4 को जज कर रही है। बता दें कि पति राज कुंद्रा के पोर्न वीडियो बनाने मामले में फंसने के बाद उन्होंने इस शो को जज करना छोड़ दिया था। हालांकि, मेकर्स के कहने पर वे लौट आई है। शो में आने से पहले उन्होंने शर्त रखी थी कि उनसे पति के मामले में कोई भी सवाल नहीं पूछा जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई