श्रध्दा कपूर करेंगी दातून, बस एक बाल्टी पानी से नहायेंगी, World Environment Day पर फैंस से किया वादा

Published : Jun 05, 2022, 04:06 PM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 04:41 PM IST
श्रध्दा कपूर करेंगी दातून, बस एक बाल्टी पानी से नहायेंगी, World Environment Day पर फैंस से किया वादा

सार

World Environment Day : श्रद्धा कपूर Environment के प्रोटेक्शन  के लिए जागरूकता बढ़ाने और एक स्टेबल एनवायरमेंट के अनुकूल लाइफ स्टाइल को बदलने की अपील की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, World Environment Day : आज विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day) है । सोशल मीडिया इससे जुड़ी शुभकामनाओं और तस्वीरों से अटा पड़ा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने तरीके से पर्यावरण दिवस का जश्न मनाने की अपनी तस्वीरें शेयर करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया है। श्रद्धा कपूर Environment के प्रोटेक्शन  के लिए जागरूकता बढ़ाने और एक स्टेबल एनवायरमेंट के अनुकूल लाइफ स्टाइल को बदलने की अपील की है। 

पर्यावरण दिवस पर एक्ट्रेस पूरी तरह से पृथ्वी और उसके पर्यावरण को बचाने के लिए पूरी ताकत लगाने की कोशिश करती दिखी हैं। वहीं उन्होंने अपने फैंस और आम लोगों से अपील भी की है। इस पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरुरत पर कॉमेन्ट करते हुए, श्रद्धा कपूर ने कहा कि, “इस विश्व पर्यावरण दिवस, आइए हम ग्रीनरी बढ़ाने के लिए काम करें। 

श्रध्दा ने कहा कि हमें पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लेने की जरुरत है। हम वो सब करें जो भी हम कर सकते हैं। न केवल हमारे लिए बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जिन्हें अभी तक पृथ्वी की सुंदरता को देखना बाकी है।" 

वुड ट्रूथबश, एक बालिटी पानी से नहाएंयेगी श्रध्दा
अपने खुद की रोजमर्रा की आदतों का जिक्र करते हुए श्रद्धा ने कहा कि "प्लास्टिक की बजाय वे ब्रास की पानी की बॉटल, शॉवर नही वे मग और बाल्टी से नहायेंगी, वो भी एक बाल्टी में उपयोग करना सुनिश्चित करती हैं। प्लास्टिक वाले टूथब्रश के बजाय वुड टूथब्रश (दातून) का इस्तेमाल करने जैसे कामों की प्रेक्टिस को जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि  मैं अपना काम करने के लिए इन स्मॉल स्टेप को करना  सुनिश्चित करती हैं। वहीं वे  दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने कहा कि इससे हम अपनी गल्तियों को सुधार पाएंगे, हम पश्चाताप के जरिए अभी भी पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं । एक्ट्रेस ने कहा कि हम हरे पेड़ों, शुध्द ऑक्सीजन के लिए हमेशा से इस वातावरण के लिए ऋणी रहेंगे। 

इन फिल्मों ने दिलाई पहचान
व्रक फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा ने एबीसीडी, बाघी और आशिकी 2 जैसे सुपहहिट फिल्में दी हैं। श्रध्दा कपूर अब 8 मार्च, 2023 को रिलीज होने वाली एक्टर रणबीर कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। 
 

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सारा अली खान का ऐसा रिएक्शन देख भड़के लोग, बोले- बेवकूफ को पता भी है वह कौन था?

KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई