श्वेता तिवारी ने शुक्रवार को स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक सहयोगी की पिछली भूमिका का जिक्र करते हुए मेरे बयान को गलत तरह से दिखाया गया और गलत समझा गया है।
मुंबई. टीवी की दुनिया में अपना जलवा कायम करने वाली श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) इन दिनों अपने बयान को लेकर विवादों में फंसी हुई हैं। उनपर एफआईआर भी दर्ज हो गया है। मामले को तूल पकड़ता देखकर हालांकि अदाकारा ने माफी मांग ली हैं। उन्होंने अपने सफाई में कहा कि मेरे बयान का मतलब वो नहीं था जिसे निकाला जा रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने भोपाल में अपने वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान अपने ब्रा और भगवान से जुड़ा कुछ ऐसा कहा कि बवाल मच गया।
श्वेता तिवारी ने शुक्रवार को स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक सहयोगी की पिछली भूमिका का जिक्र करते हुए मेरे बयान को गलत तरह से दिखाया गया और गलत समझा गया है। यह बयान 'भगवान' के संदर्भ में नहीं बल्कि सौरभ राज जैन ने जो लोकप्रिय भूमिका निभाई थी उस संदर्भ में था। लोग किरदारों के नामों को अभिनेताओं से जोड़ते हैं और इसलिए मैंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान इसे एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल किया।
सौरभ जैन को लेकर श्वेता ने कही थी ये बात
गुरुवार को श्वेता तिवारी ने भोपाल में अपनी वेब सीरीज "शो स्टॉपर" के प्रमोशन के दौरान बयान दिया था कि मेरी ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं। अदाकारा ने यह बात अभिनेता सौरभ जैन को लेकर कही थी। जो इस वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। सौरभ जैन 'महाभारत' में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। वहीं इस वेब सीरीज में वो एक 'ब्रा फिटर' के किरदार में नजर आएंगे। श्वेता तिवारी के बयान सौरभ के संदर्भ में था। यह मजाक में दिया गया बयान था।
श्वेता तिवारी पर दर्ज हुआ एफआईआर
इधर भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एक्ट्रेस पर IPC की धारा 295(A) के तहत केस दर्ज हुआ है। उनपर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है।
और पढ़ें:
Urfi Javed ने बेहद ही बोल्ड ड्रेस में किया Ramp Walk, फैंस की बढ़ गई धड़कन, देखें Video
Rudra The Edge of Darkness से डिजीटल डेब्यू कर रहे Ajay Devgn, इस दिन आ रहा क्राइम ड्रामा का ट्रेलर