'मिशन मजनू' OTT पर इस दिन होगा रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की नई जोड़ी होगी हिट!

Published : Dec 26, 2022, 03:51 PM IST
'मिशन मजनू' OTT पर इस दिन होगा रिलीज,  सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की नई जोड़ी होगी हिट!

सार

Mission Majnu Relaese Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनू' का रिलीज डेट सामने आ गया है। यह मूवी बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी। लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री को देखकर कियारा आडवाणी को भूल जाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क.सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना को (Sidharth Malhotra- Rashmika Mandanna) को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब बैठे हैं। इस जोड़ी की पहली फिल्म  'मिशन मजनू' (Mission Majnu) को लेकर लोगों में बेचैनी है। हालांकि यह मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। जिसका डेट सामने आ गया है।

सिद्धार्थ और रश्मिका मंदाना की यह मूवी नेटफ्लिक्स (netflix) पर रिलीज होगी। नए साल पर इसे स्ट्रीम करने का मेकर्स ने ऐलान किया है। 20 जनवरी को यह मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी जानकारी सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। एक्टर ने मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'इस मजनू के काम करने और प्यार करने का तरीका अलग है। जानिए तारिक और नसरीन की कहानी। मिशन मजनू 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही।'

फैंस मूवी को लेकर उत्साहित

सिद्धार्थ के चाहने वाले इस खबर से खासे खुश हैं। वो तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'यह सिद्धार्थ मल्होत्रा की अब तक की सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक होगी।'एक ने लिखा,'एक फ्रेम में मेरे दोनों फेवरेट।'एक ने लिखा,'और इंतजार नहीं कर  सकता है।'कुछ लोग यह भी कियारा को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं।

सिद्धार्थ और कियारा होंगे एक

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर और शादी के चर्चे बी टाउन की गलियों में गूंज रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जनवरी 2023 में सात फेरे ले सकते हैं। हालांकि दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। लेकिन हाल ही में दोनों को मनीष मल्होत्रा के घऱ के बाहर स्पॉट किया गया जिससे कयासों को और बल मिल गया है। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा मूवी में बनेंगे जासूस

बात अगर 'मिशन मजनू' मूवी की करें तो  इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा जासूस का किरदार प्ले कर रहे हैं और रश्मिका मंदाना पहले उनकी प्रेमिका होती हैं और बाद उनकी बेगम का रोल निभाएंगी। रश्मिका मंदाना साउथ के बाद बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश में हैं। इससे पहले उन्हें ‘गुडबाय’ में देखा गया था। इस मूवी में वो अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की बेटी के रोल में नजर आई थी। लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी।

और पढ़ें:

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को एयरपोर्ट पर रोका गया, बैग से मिला ये सामान

सुशांत सिंह राजपूत ने नहीं की थी ख़ुदकुशी, उनकी हत्या हुई थी? ढाई साल बाद चौंकाने वाला खुलासा

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात