दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना 'जीना जरूरी है'रिलीज हो गया है। इस गाने के रिलीज को लेकर सिद्धार्थ के फैंस विशाल कोटियान पर भड़के हुए हैं।
मुंबई.दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अंतिम गाना 'जीना जरूरी है' (Jeena Zaroori Hai ) रिलीज हो गया है। इस गाने को देखकर फैंस भावुक हो गए। अपने हीरो को आखिरी बार पर्दे पर देखकर इमोशनल होने के साथ-साथ उनका गुस्सा एक्टर विशाल कोटियान (Vishal Kotian) पर फूटा। उन्होंने सवाल किया कि क्या ये गाना सिद्धार्थ शुक्ला के परिजनों से पूछ कर रिलीज की गई है। हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि गाना सिद्धार्थ के परिजनों की मंजूरी के बाद रिलीज की गई है या नहीं। लेकिन फैंस 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) कंटेस्टेंट विशाल पर भड़के हुए हैं।
दरअसल इस गाने में विशाल सिद्धार्थ शुक्ला के छोटे भाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं। गाने में सिद्धार्थ शुक्ला एक लड़की से प्यार करने लगते हैं। लेकिन उनकी डेथ हो जाती है। विशाल को भी उस लड़की से प्यार हो जाता है। उन्हें नहीं पता होता कि लड़की का दिल पहले उनके बड़े भाई के लिए धड़कता था। गाने को देखकर ऐसा लगेगा ही नहीं कि सिद्धार्थ शुक्ला हमारे बीच नहीं हैं। उनकी मुस्कान और सादगी गाने में दिखाई देती है। फैंस की आंखों में इस गाने को देखकर आंसू आ जा रहे हैं।
सिद्धार्थ की फैमिली ने गाने को रिलीज करने से किया था मना
बता दें कि विशाल कोटियान जब 'बिग बॉस 15' में गए थे तब उन्होंने बताया था कि वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ आखिरी गाना शूट किए हैं। जब वो शो के बाहर जाएंगे तो इसे रिलीज करेंगे। उस वक्त इस बयान के बाद सिद्धार्थ की फैमिली ने बयान जारी किया था। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि अगर वो किसी भी प्रोजेक्ट में सिद्धार्थ का नाम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले उन्हें उनकी परमीशन लेनी होगी। सिद्धार्थ अब आगे बढ़ गया है वो खुद फैसला नहीं ले सकता लेकिन वो हमारी जिंदगी का खास अंग है। हमे पता है कि वो क्या चाहता था। अगरकोई ऐसा प्रोजेक्ट था, जिससे वो खुश नहीं था तो हमें यकीन है कि वो उसे जारी नहीं करता। जब वो हमारे साथ था, तब उसने जारी नहीं किया तो उसकी सहमति नहीं रही होगी। इसलिए उसकी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए प्यारी यादों के साथ याद करें जो वो हमारे लिए छोड़कर गए हैं।
फैंस विशाल कोटियान पर भड़के
अब सिद्धार्थ के फैंस इस गाने को रिलीज करने के बाद से खफा हैं। वो विशाल कोटियान और म्यूजिक कंपनी से पूछ रहे हैं कि क्या इस गाने को लेकर वो परमिशन लिए थे। एक फैंस ने बताया कि सिद्धार्थ ने इस गाने को दो बार रोका था, इतना सबकुछ होने के बाद तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इसे रिलीज करने की। बता दें कि 2 सितंबर हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला की जान चली गई थी।
और पढ़ें:
कान्स में आर माधवन ने PM MODI की तारीफ करते हुए कहा- ये है न्यू इंडिया, जहां किसान भी...
Hina khan का कान्स में टूटा दिल, अपने ही देश के पवेलियन में नहीं मिली एंट्री
इंटरनेशनल सिंगर रिहाना के घर आया नन्हा मेहमान, लॉस एंजलिस में दिया बेटे को जन्म