Siya trailer : आत्मा को झकझोर देती है सिया की कहानी, हमारे आसपास ही मौजूद है ऐसे दरिंदे

मनीष मुंद्रा की सिया में पूजा पांडे और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म  सिया को दृश्यम फिल्म्स द्वारा पेश किया  जा रहा है। वहीं इसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर फोकस किया गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Siya trailer : मनीष मुंद्रा की फिल्म सिया का ट्रेलर आउट हो गया है, यह एक ऐसी महिला की दिल दहला देने वाली कहानी लग रही है जो अपनी इज्त खोने के बाद न्याय के लिए संघर्ष करती है। हालांकि इस बीच सामाज ही उसके आड़े आ जाता है। बावजूद वह  न्याय के लिए लड़ने का फैसला करती है। 

गैंगरेप के बाद बदल जाती है सिया की जिंदगी
ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन से पता चलता है कि समाज का एक पावरफुल कैरेक्टर अपने साथियों सहित महिला का गैंग रेप करता है। इसके बाद भी उसे सताया जाता है, जब वह इसके खिलाफ बोलती है तो घर में आग लगा दी जाती है। हालांकि वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखती है। इंसाफ के लिए वह पूरे सिस्टम से लड़ने का फैसला करती है।

Latest Videos

पूजा पांडे ने निभाया लीड कैरेक्टर
फिल्म में पूजा पांडे ( Pooja Pandey) मुख्य भूमिका में हैं। विनीत कुमार सिंह ( Vineet Kumar Singh) एक वकील की भूमिका निभाते हैं जो सिया की लड़ाई में उसका सपोर्ट  करता है। सिया मनीष मुंद्रा का पहला डायरेक्शन है। उन्होंने इससे पहले आंखें देखी, मसान, धनक, रामप्रसाद की तेहरवीं ( Ankhon Dekhi, Masaan, Dhanak, Ramprasad Ki Tehrvi) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

 महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार
फिल्म के बारे में बात करते हुए, मुंद्रा ने बताया, “सिया एक बेहद लचीला कैरेक्टर है, जो काफी समय तक धैर्य भी रखता है। यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों के पीछे पाखंड से भी रिलेट करती है। ऐसे समय में यह एक ऐसी महत्वपूर्ण कहानी है जब दुनिया भर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सिया इस मुद्दे पर संवाद को बढ़ावा देगी और दर्शक फिल्म की प्रासंगिकता को समझेंगे, इसका समर्थन करेंगे।”

 

पूजा पांडे ने चरित्र को निभाने के लिए की कड़ी मेहनत
पूजा पांडे ने कहा कि सिया में उनकी भूमिका ने "एक कलाकार के रूप में मेरे हर पहलू को चुनौती दी"। उन्होंने शेयर किया, “यह एक पूरी लाइफ के स्ट्रगल को जीने की भूमिका है। एक कलाकार के तौर पर इसने मेरे हर पहलू को चुनौती दी। पीड़ितों ने बहुत कुछ सहा है और मुझे यह सुनिश्चित करना था कि चरित्र भावनाओं के रोलरकोस्टर को छूता है, ये सब दिखाना है जो एक महिला के दिमाग से गुजरता है, जब उसके साथ यह भयानक अपराध होता है। मुझे उम्मीद है कि मैंने किरदार के साथ न्याय किया है और दर्शक उससे रिलेट कर पाएंगे ”

ये भी पढ़ें

अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?