सोनू निगम ने खुलेआम दी भूषण कुमार को धमकी तो बीच-बचाव करने आई पत्नी, गुलशन कुमार की बहू ने कही ये बात

Published : Jun 22, 2020, 07:03 PM IST
सोनू निगम ने खुलेआम दी भूषण कुमार को धमकी तो बीच-बचाव करने आई पत्नी, गुलशन कुमार की बहू ने कही ये बात

सार

सुशांत की आत्महत्या के लिए जहां फिल्म इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हैं वहीं, सिंगर सोनू निगम ने एक चौंकाने वाली बात कह दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बॉलीवुड में सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में फैले माफिया राज को लेकर खुलकर बात कही। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आत्महत्याएं जैसी खबरें सामने आ सकती है। सोनू ने सीधा भूषण कुमार को निशाना साधते हुए कहा है, भूषण कुमार... अब तो तेरा नाम लेना ही पड़ेगा क्योंकि तुने गलत आदमी से पंगा ले लिया। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मूवी माफिया को लेकर चर्चाओं का दौर दिन-ब-दिन गर्माता जा रहा है। सुशांत की आत्महत्या के लिए जहां फिल्म इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हैं वहीं, सिंगर सोनू निगम ने एक चौंकाने वाली बात कह दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बॉलीवुड में सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में फैले माफिया राज को लेकर खुलकर बात कही। इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आत्महत्याएं जैसी खबरें सामने आ सकती है। इसके बाद से ही लगातार सोनू निगम सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे थे।


भूषण कुमार पर निशाना
सोनू सीधे तौर पर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को घेरा। उन्हें चेतावनी दी कि वो उनके मुंह न लगे नहीं तो वे कई खुलासे कर देंगे। सोनू ने कहा- लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं। शराफत की बात सभी को समझ नहीं आती है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया था और बेहद प्यार से ये बात कही थी कि नए लोगों के साथ बेहद प्यार से पेश आएं क्योंकि सुसाइड होने के बाद में रोने से बेहतर हैं कि माहौल पहले ही सुधार लिया जाए। लेकिन माफिया है तो माफिया की चाल ही चलेगा। 


गलत आदमी से पंगा लिया
सोनू ने सीधा भूषण कुमार को निशाना साधते हुए कहा है, भूषण कुमार... अब तो तेरा नाम लेना ही पड़ेगा क्योंकि तुने गलत आदमी से पंगा ले लिया। जब तू मेरे घर आता था भाई-भाई मेरी एक एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो भाई अबू सलेम से बचा लो, याद है ना? 


पत्नी उतरी बचाव में
सोनू के इस वीडियो पर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टा से पोस्ट डालकर सफाई पेश की है और उनको पुराने दिनों की याद दिलाई है। दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है- आज की सच्चाई केवल यह है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है। मैं देख सकती हूं कि लोग कैसे कैंपेन चलाकर झूठ बेच रहे हैं। सोनू निगम जैसे लोग दर्शकों के दिमाग से खेल रहे हैं। भगवान इस दुनिया को बचाए। सोनू जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नहीं बोले ? आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हो ये सब। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar No. 1 बनने के बाद भी नहीं तोड़ पाई इन 7 फिल्मों का रिकॉर्ड! इनमें 6 खान सुपरस्टार्स की
Dhurandhar Box Office Day 35: भारत की चौथी सबसे कमाऊ मूवी बनी, YRF ने इस तरह किया रिएक्ट