Sooryavanshi Song Tip Tip: पानी में कैटरीना ने लगा दी आग, फैंस का धड़कने लगा दिल

अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ (akshay kumar-katrina kaif) का गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' रिलीज हो गया है। 'सूर्यवंशी' फिल्म में 'टिप-टिप' का रिमेक बनाया गया है। गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कैटरीना कैफ इस गाने में बेहद ही सेक्सी नजर आ रही हैं।

मुंबई. अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ (akshay kumar-katrina kaif) की 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म में 'खिलाड़ी' कुमार और कैट की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अक्षय ने फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स दिए हैं। वहीं कैटरीना कैफ के अभिनय की भी लोग तारीफ कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का एक गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' आउट हो गया है। कैटरीना इस गाने में पानी में आग लगाती हुई नजर आ रही हैं।

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार की ही फिल्म 'मोहरा' के मशहूर गाने को रिमेक किया गया है। मोहरा में रवीना टंडन इस गाने पर अक्षय के साथ रोमांस करती दिखाई दी थी। वहीं इस फिल्म में कैटरीना कैफ टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियों में कैटरीना सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वहीं अक्षय ब्लैक कलर के शर्ट और पैंट में दिख रहे हैं। गाने में कैटरीना अपने शानदार मूव्स दिखाते नजर आ रही है।

Latest Videos

कैट अक्षय के बीच दिख रहा जबरदस्त केमिस्ट्री

सूर्यवंशी के इस गाने में कैट और अक्षय के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है। इंस्टा पर कैटरीना ने इस गाने के वीडियो क्लिप जारी करते हुए लिखा है, 'बारिश में नाचने जैसा कुछ नहीं है।' कैट के सेक्सी डांस को देख उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई एक्टर एक्ट्रेस भी दीवाने हो गए हैं।

 
तापसी पन्नू वीडियो देख स्पीचलेस हो गई। उन्होंने लिखा, What a wow !'...वहीं मशहूर हेयर आर्टिस्ट अमित ठाकुर ने वाउ लिखकर फायर इमोजी शेयर किया है।

सूर्यवंशी तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड

'सूर्यवंशी' को 66 देशों में 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। देश में 4000 से अधिक स्क्रिन पर रिलीज किया गया है। फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। बताया जा रहा है कि  ‘सूर्यवंशी’ कई रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। ट्रेड एंड डिस्ट्रीब्यूशन के मुताबिक पहले दिन का कलेक्शन 25 से 30 करोड़ रुपये हो सकता है। फिल्म में कैटरीना-अक्षय के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में इनका कैमियो रोल है। फिल्म को रोहित शेट्टी (Rohit shetty) ने डायरेक्ट किया है।

और पढ़े:

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: आखिर क्यों अभी तक कपल ने किसी को भी नहीं भेजा शादी का न्योता

Sooryavanshi ने इशारों-इशारों में किया Singham 3 का ऐलान , इस बार यहां धमाका करेंगे Ajay Devgn

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल