23 साल की जाह्नवी कपूर ने मुंबई में खरीदा अपना घर, कीमत करोड़ों में, फैला है इतने एरिया में

जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) ने छोटी सी उम्र में बड़ा काम कर डाला है। 23 साल की बोनी कपूर (boney kapoor) और श्रीदेवी (sridevi) की बड़ी बेटी जाह्नवी ने अपने लिए एक नया घर खरीद लिया है। उनका नया घर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है जो कि एक बिल्डिंग के तीन फ्लोर पर फैला हुआ है। उनके इस नए घर की कीमत 39 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल 7 दिसंबर को उन्होंने ये डील फाइनल की थी। ये घर 3,456 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है।

मुंबई. जाह्नवी कपूर (janhvi kapoor) ने छोटी सी उम्र में बड़ा काम कर डाला है। 23 साल की बोनी कपूर (boney kapoor) और श्रीदेवी (sridevi) की बड़ी बेटी जाह्नवी ने अपने लिए एक नया घर खरीद लिया है। उनका नया घर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है जो कि एक बिल्डिंग के तीन फ्लोर पर फैला हुआ है। उनके इस नए घर की कीमत 39 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल 7 दिसंबर को उन्होंने ये डील फाइनल की थी। ये घर 3,456 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इस इसके लिए 78 लाख स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया है। खबरों के मुताबिक इस घर में 6 कारों की पार्किंग के लिए जगह भी है।


आपको बता दें कि फिलहाल जाह्नवी अपनी बहन खुशी और पापा बोनी कपूर के साथ लोखंडवाला में रहती हैं। जाह्नवी ने 2018 में आई फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह आखिरी बार फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल में नजर आई थीं। यह फिल्म लॉकडाउन में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि जाह्नवी ने अभी तक सिर्फ दो फिल्मों में काम किया है। 


जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे दोस्ताना 2 में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएगी। इन दिनों दोनों गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। वे राज कुमार राव के साथ फिल्म रूही अफ्जाना में भी दिखेंगी। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?