सनी देओल, अमीषा पटेल की गदर एक बार फिर उसी डेट को होगी रिलीज़, तारा सिंह- सकीना के फैंस का इंतज़ार खत्म !

Published : Jan 11, 2023, 09:43 PM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 10:02 PM IST
सनी देओल, अमीषा पटेल की गदर एक बार फिर उसी डेट को होगी रिलीज़, तारा सिंह- सकीना के फैंस का इंतज़ार खत्म !

सार

सनी देओल स्टारर 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा 15 जून को दुनिया भर में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म मेकर की ये योजना गदर 2 के लिए माहौल बनाने के लिए है।   

 एंटरटेनमेंट डेस्क, Sunny Deol, Ameesha Patel Gadar will be released once again ।  गदर : एक प्रेम कथा ( Gadar: Ek Prem Katha ) ने अब से 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया था । अनिल शर्मा के डायरेक्शन वाली ये फिल्म साल 2001 में 15 जून को रिलीज हुई थी।  वहीं अब इसका सीक्वल भी आ रहा है। हालांकि इस फिल्म की रिलीज़ के दो महीन पहले गदर: एक प्रेम कथा  को थिएटर  में रि रिलीज़ किया जा रहा है। 

इस तारीख को थिएटर में रिरिलीज होगी गदर
एक सूत्र ने कहा कि सनी देओल स्टारर 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा 15 जून को दुनिया भर में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। देश के विभाजन पर बनी इस फिल्म का सीक्वल गदर 2 : द कथा कंटीन्यूज़ ( Gadar 2: The Story Continues )   के 11 अगस्त को रिलीज़ होने से दो महीने पहले गदर को  थिएटर में रिलीज़ किया जाएगा । इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने ज़ी स्टूडियोज की पहली फिल्म गदर: एक प्रेम कथा को भी डायरेक्ट किया है। 

इस वजह से थिएटर में किया जा रहा रिलीज़
प्रोडक्शन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि 2001 में जिस दिन रिलीज हुई थी उसी दिन पहली फिल्म को रिलीज करने का फैसला गदर 2 के लिए माहौल बनाने के लिए किया जा रहा है।  

डायरेक्टर  अनिल शर्मा ने जताई खुशी
डायरेक्टर  अनिल शर्मा ने कहा कि वह गदर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करके खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि लोग तारा सिंह और सकीना को थिएटर में देखने के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिस तरह अवतार और बाहुबली ( Avatar and Bahubali )  को रि रिलीज़ किया गया था, ठीक उसी तरह हम भी गदर को फिर से पर्दे पर ला रहे हैं ।  हम फिल्म को फिर से रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले थलापति विजय ने 10 साल में की 11 फिल्में, 1 को छोड़ सभी रही HIT, कमाए 2500 Cr

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS

शाहरुख खान के HIT होने के पीछे है इन 10 हीरोइनों का हाथ, SRK के लिए सबसे ज्यादा लकी रही ये 2 एक्ट्रेस

अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?