Gadar 2: रिलीज से पहले ही Sunny Deol और Ameesha Patel की फिल्म को लेकर विवाद, मेकर्स को थमाया इतने लाख का बिल

Published : Dec 21, 2021, 06:59 PM IST
Gadar 2: रिलीज से पहले ही Sunny Deol और Ameesha Patel की फिल्म को लेकर विवाद, मेकर्स को थमाया इतने लाख का बिल

सार

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश में चल रही है। यहां पालमपुर के पास स्थित भलेड गांव में गदर 2 के कुछ अहम सीन फिल्माए जा रहे थे। हालांकि, शूटिंग के लिए मेकर्स ने जिस मकान को किराए पर लिया था, उसके मालिक ने विवाद खड़ा कर दिया है। 

मुंबई। सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग इन दिनों हिमाचल प्रदेश में चल रही है। यहां पालमपुर के पास स्थित भलेड गांव में गदर 2 के कुछ अहम सीन फिल्माए जा रहे थे। हालांकि, शूटिंग के लिए मेकर्स ने जिस मकान को किराए पर लिया था, उसके मालिक ने विवाद खड़ा कर दिया है। करीब 10 दिनों तक चली शूटिंग के बाद अब मकान मालिक का आरोप है कि फिल्म के मेकर्स ने उसके साथ बड़ा धोखा किया है। 

मकान मालिक के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के लिए 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल के लिए हर रोज 11 हजार रुपए किराए पर बात हुई थी। लेकिन मेकर्स ने फिल्म के लिए पूरा घर लेने के साथ ही 2 कनाल जमीन के अलावा बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिए बिजी कर लिया। इस पूरे वाकये के बाद जब घर मालिक ने मेकर्स को 56 लाख रुपए का किराया बताया तो विवाद बढ़ गया। शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए गए घर के मालिक का कहना है कि हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है। हम मेकर्स के दिए हुए पैसे उन्हें लौटा देना चाहते हैं और गुजारिश करते हैं कि शूटिंग में अब हमारे घर का इस्तेमाल ना किया जाए। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट से फोटो शेयर करते हुए अमीषा पटेल ने कैप्शन में लिखा था- गदर 2 मुहूर्त शॉट। इसके साथ ही उन्होंने आर्मी जनरल सुरेंद्र सिंह और रोहित जयकाय को टैग करते हुए उन्हें शूटिंग सेट पर टाइम बिताने के लिए शुक्रिया भी कहा था। फोटो में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) सफेद सूट के साथ पीले दुपट्टे में नजर आ रही हैं। वहीं उनके नजदीक बैठे सनी देओल (Sunny Deol) महरून कुर्ते के साथ सफेद पायजामे और मैचिंग पगड़ी में नजर आए थे। 

सकीना नहीं, बेटे के लिए पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह : 
बता दें कि फिल्म गदर 2 (Gadar 2) में सनी देओल, अमीषा पटेल के अवाला एक्टर उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) नजर आएंगे। उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और फिल्म में सनी देओल के बेटे जीते के किरदार में नजर आ चुके हैं। गदर 2 में तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो पत्नी सकीना नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे। बता दें कि 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म गदर में कहानी जहां छोड़ी गई थी वहीं से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले सनी देओल ने 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज किया था। ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें-
Gadar 2: 20 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी तारा सिंह और सकीना की जोड़ी, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन

जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े