30 साल पहले जिस फिल्म ने सनी देओल को बनाया था सुपरस्टार, उसे याद कर इमोशनल हुए धर्मेंद्र, कही ये बात

Published : Jun 24, 2020, 06:48 PM IST
30 साल पहले जिस फिल्म ने सनी देओल को बनाया था सुपरस्टार, उसे याद कर इमोशनल हुए धर्मेंद्र, कही ये बात

सार

सनी देओल की फिल्म घायल को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने जहां सनी देओल को सुपरस्टार बना दिया था वहीं, इसी फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि और अमरीश पुरी लीड रोल में थे। वीडियो में मीनाक्षी शेषाद्री कहती हैं, 'फिल्म किस हद तक चलेगी या कामयाब होगी यह तो मैं नहीं कह सकती थी लेकिन सनी के बारे में मुझे विश्वास जरूर था।' धर्मेंद्र ने वीडियो पर कैप्शन लिखा- दोस्तों, 30 साल पहले कुछ किया था जो...। 

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। रोज हजारों लोगों की मौत की खबर सुनने को मिलती है। भारत में इस वायरस का असर कम नहीं हो रहा है। यहां भी हर दिन कई लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए देश में लॉकडाउन में राहत दी गई है। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच धर्मेंद्र को 30 साल पुरानी फिल्म घायल की याद आई। उन्होंने उस दौरान का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।


घायल को 30 साल पूरे
सनी देओल की फिल्म घायल को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने जहां सनी देओल को सुपरस्टार बना दिया था वहीं, इसी फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। फिल्म में उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि और अमरीश पुरी लीड रोल में थे। फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मेंद्र और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी थे। 


धर्मेंद्र बोले- 30 साल पहले कुछ किया था
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर घायल से जुड़ी यादों को शेयर करते हुए इस फिल्म के लीड स्टार सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री का पुराना इंटरव्यू शेयर किया है। वीडियो में यह दोनों फिल्म घायल से जुड़े अनुभवों को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीनाक्षी शेषाद्री कहती हैं, 'फिल्म किस हद तक चलेगी या कामयाब होगी यह तो मैं नहीं कह सकती थी लेकिन सनी के बारे में मुझे विश्वास जरूर था।'
 धर्मेंद्र ने वीडियो पर कैप्शन लिखा- दोस्तों, 30 साल पहले कुछ किया था जो...। 

 

फिल्म को मिले थे कई अवॉर्ड्स
वीडियो में सनी देओल कह रहे हैं- 'हम कोई कॉमर्शियल टाइप की फिल्म नहीं बना रहे थे जिसमें अजीब से डबल मीनिंग डायलॉग हों।' इसके अलावा वीडियो में मीनाक्षी ने घायल फिल्म का श्रेय सनी देओल, धर्मेंद्र और राजकुमार संतोषी को देती हैं। 1990 में आई इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स मिले थे। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?