बेटे को कमबैक कराने Sunny Deol कर रहे खूब मेहनत, इस फिल्म में एक साथ दिखेगी Dharmendra की 3 पीढ़ी

Published : Feb 27, 2022, 01:20 PM IST
बेटे को कमबैक कराने Sunny Deol कर रहे खूब मेहनत, इस फिल्म में एक साथ दिखेगी Dharmendra की 3 पीढ़ी

सार

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने का सीक्वल अपने 2 आ रहा है। इस फिल्म में धर्मेंद्र का पोता करण देओल भी नजर आएगा। ये पहली बार होगा जब धर्मेंद्र की 3 पीढ़ी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी।

मुंबई. धर्मेंद्र (Dharmendra), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म अपने (Apne) का सीक्वल अपने 2 (Apne 2) आ रहा है। इस फिल्म में धर्मेंद्र का पोता करण देओल (Karan Deol) भी नजर आएगा। ये पहली बार होगा जब धर्मेंद्र की 3 पीढ़ी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। वैसे तो करण ने फिल्म पल पल दिल के पास (Pal Pal Dil Ke Paas) से  बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब सनी अपने बेटे को कमबैक कराने जमकर मेहनत कर रहे हैं। इतना ही नही फिल्म में उन्होंने अपने बेटे को दमदार किरदार भी दिया है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है। इसकी वजह ये है कि अभी सनी अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 में बिजी है। जैसे ही इस फिल्म की शूटिंग खत्म होगी वैसे ही अपने 2 पर काम शुरू कर दिया जाएगा। 


पसंद है ऐसे रोल
करण देओल ने बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था- पापा जो करते हैं उसमें असाधारण रूप से अच्छे हैं और मैं उस जोनर यानी एक्शन में कुछ करना पसंद करूंगा यदि कैरेक्टर सही हो तो। उन्होंने कहा था कि वो हर चीज के लिए खुले हैं, जब तक रोल सही है, स्क्रिप्ट अच्छी है तो जोनर मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। बता दें कि हाल ही में करण की फिल्म वेले रिलीज हुई है। ये तेलुगु फिल्म ब्रोचेवारेवरूरा का हिंदी रीमेक है। ये एक क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन देवन मुंजल द्वारा किया गया है। फिल्म में अभय देओल, मौनी रॉय और अन्या सिंह भी लीड रोल में नजर। 


- एक रिपोर्ट की मानें तो सनी, करन और बॉबी को लेकर एक फैमिली फिल्म बनाने की प्लानिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी, यह अभी तक साफ नहीं है लेकिन इतना तय है कि सनी इस प्रोजेक्ट पर बढ़ी शिद्दत से काम कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ ही देओल्स अपने 2 की प्लानिंग भी कर रहे है। फिल्म अपने में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र पहली बार साथ नजर आए थे। 


- बता दें कि करन देओल ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म अपने 2 के लिए जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। वे इस फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड है। इस एक्साइमेंट वजह यह है कि वे पहली बार अपने पापा सनी देओल, चाचा बॉबी देओल और दादा धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

 

ये भी पढ़ें
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan

Ananya Panday अपनी बेस्टी सुहाना-शनाया और खुशी के साथ डिनर पर पहुंची,ग्लैमर में Suhana Khan सब पर पड़ गईं भारी

पहली मुलाकात में ही प्यार का इजहार कर बैठे थे Rajinikanth, प्रपोज करने के बाद इस बात को लेकर डर गया था एक्टर

मेरे अंडरगारमेंट्स धोता था ये एक्टर, जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Ameesha Patel के भाई पर लगाए इतने गंभीर आरोप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का रन टाइम कितना, ये हैं 4 सबसे लंबी वॉर ड्रामा फिल्में
Border 2 का 'संदेशे आते हैं' ही नहीं ये 8 गाने जगाते देशभक्ति की लौ, Republic Day को बनाएंगे खास