तो क्या Sunny Deol के कारण छलका बेटे Karna Deol का दर्द, आखिर क्यों पापा के लिए कह डाली ऐसी बात

सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल को लॉन्च करने करोड़ों रुपए लगाकर फिल्म पल पल दिल के पास बनाई थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद करन किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। अब उनकी फिल्म वेले रिलीज हुई है। 

मुंबई. सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) को लॉन्च करने करोड़ों रुपए लगाकर फिल्म पल पल दिल के पास बनाई थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद करन किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए। अब उनकी फिल्म वेले रिलीज हुई है। इसी बीच करण ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने अपना दर्द बयां किया। वैसे, आपको बता दें कि करण एक स्टार फैमिली से ताल्लुक रखते है और वे खुद पर इस का दबाव भी महसूस करते हैं। जब बातचीत से उनसे पूछा गया कि क्या उनपर एक स्टार परिवार से आने का दबाव है। करण ने कहा- मेरी तुलना हमेशा मेरे पिता से की जाती है और वो जो करते हैं उसमें महान हैं। मेरी अपनी पहचान है और मैं अपने लिए अपना रास्ता खुद बना रहा हूं।


पसंद है ऐसे रोल
करण ने बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- पापा जो करते हैं उसमें असाधारण रूप से अच्छे हैं और मैं उसजोनर यानी एक्शन में कुछ करना पसंद करूंगा यदि कैरेक्टर सही हो तो। उन्होंने कहा कि वो हर चीज के लिए खुले हैं, जब तक रोल सही है, स्क्रिप्ट अच्छी है तो जोनर मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। बता दें कि हाल ही में करण की फिल्म वेले रिलीज हुई है। ये तेलुगु फिल्म ब्रोचेवारेवरूरा का हिंदी रीमेक है। ये एक क्राइम कॉमेडी फिल्म ह, जिसका निर्देशन देवन मुंजल द्वारा किया गया है। फिल्म में अभय देओल, मौनी रॉय और अन्या सिंह भी लीड रोल में नजर हैं। फिल्म की कहानी में 3 क्रिमिनल, एक भागी हुई लड़की और तीन बेस्ट फ्रेंड की है, जो आगे चलकर आपस में अपने आपको इन सबसे जुड़ा हुआ पाते हैं।

Latest Videos


- एक रिपोर्ट की मानें तो सनी, करन और बॉबी को लेकर एक फैमिली फिल्म बनाने की प्लानिंग भी कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी, यह अभी तक साफ नहीं है लेकिन इतना तय है कि सनी इस प्रोजेक्ट पर बढ़ी शिद्दत से काम कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ ही देओल्स अपने 2 की प्लानिंग भी कर रहे है। फिल्म अपने में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र पहली बार साथ नजर आए थे। इस बार करन भी इस फिल्म में नजर आएंगे।


-बता दें कि करन देओल ने अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म अपने 2 के लिए जिम में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। वे इस फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटेड है। इस एक्साइमेंट वजह यह है कि वे पहली बार अपने पापा सनी देओल, चाचा बॉबी देओल और दादा धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

 

ये भी पढ़ें -
बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Siddharth Shukla Birthday: लव-हेट और रिलेशनशिप से भरी रही लाइफ, जिंदगी में इन 3 को मानते थे सबकुछ

Rajinikanth Birthday: आखिर क्यों Aishwarya Rai संग रोमांस करते वक्त फूल गए थे सुपरस्टार के हाथ-पांव

आखिर क्यों Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को लगता है वो अच्छे हसबैंड नहीं, बताया किस बात का है डर

इतने दिनों बाद घर लौटा बेटा तो Malaika Arora ने दौड़कर लगाया गले,  Ex पति भी थे साथ, ये भी हुए स्पॉट

बढ़ा वजन, आंखों के नीचे काले धब्बे, 30 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'जुम्मा चुम्मा' गर्ल Kimi Katkar

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा