संजय लीला भंसाली को सुप्रीम कोर्ट से राहत, Gangubai Kathiawadi की रिलीज रोकने की मांग खारिज

Published : Feb 24, 2022, 04:33 PM ISTUpdated : Feb 25, 2022, 06:02 PM IST
संजय लीला भंसाली को सुप्रीम कोर्ट से राहत, Gangubai Kathiawadi की रिलीज रोकने की मांग खारिज

सार

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की एक बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय लीला भंसाली की तरफ से वकील आर्यमा सुंदरम ने दलील दी।

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को बड़ी राहत दी है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी'(Gangubai Kathiawadi) मूवी की रिलीज रोकने की मांग को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया है। गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि याचिकार्ता एक मजबूत पक्ष नहीं रख सकता है। अब यह मूवी शुक्रवार यानी 25 फरवरी को बिना किसी रुकावट के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

संजय लीला भंसाली की तरफ से वकील ने रखी दलील
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की एक बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय लीला भंसाली की तरफ से वकील आर्यमा सुंदरम ने दलील देते हुए कहा कि हम समाज सुधार का काम कर रहे हैं और कोई बुरा काम नहीं कर रहे हैं। ये प्रेरणा देने वाली फिल्म है। फिल्म में बताया गया कि कैसे गंगूबाई की छवि बढ़ी और अपने इलाकों के लिए उन्होंने काम किया। वहीं किताब को लेकर वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि ये किताब साल 2011 में आई थी और ये अपमानजनक कतई नहीं है। 

गंगूबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी ने दायर की थी याचिका
बता दें कि गंगूबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी रावजी शाह ने इस फिल्म के नाम समेत कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कोर्ट में याचिकादायर की थी। उन्होंने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। इतना ही नहीं याचिकाकर्ता ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के प्रचार, प्रकाशन और बिक्री पर रोक की मांग की थी।

गंगूबाई की किरदार में नजर आएंगी Alia Bhatt
बता दें कि शुक्रवार को रिलीज होने जा रही यह फिल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में काफी प्रभावशाली रही महिला गंगूबाई के जीवन पर आधारित है। जिसकी भूमिका में आलिया भट्ट (Alia bhatt) नजर आनेवाली हैं।

और पढ़ें:

Priyanka chopra ने बेटी के खिलौने की दिखाई झलक, मां बनने के बाद फैमिली के साथ बिता रही खूबसूरत वक्त

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा और अनुज का खूबसूरत प्यार आएगा नजर, बापू जी को चाहिए बहुत सारे रुपए

AJAY DEVGN ने पत्नी KAJOL को अलग ही अंदाज में विश की वेडिंग एनिवर्सरी, प्यार को लेकर कही ये बात

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई