
मुंबई. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फर्स्ट लुक में सैफ अली आंखों पर चश्मा चढ़ाए, पोलो टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। उनके कड़क अंदाज, चेहरे पर गुस्सा फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। ऋतिक ने सैफ का लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये फिल्म कब रिलीज होगी। सैफ का लुक शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा- विक्रम, एक बेहतरीन एक्टर और को-स्टार के साथ काम करना, जिसकी मैंने सालों से प्रशंसा की है, एक ऐसा अनुभव है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। इंतजार नहीं कर सकता। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि ये फिल्म तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म है विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग दुबई में शुरू हो गई है। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का इंतजार काफी वक्त से फैन्स कर रहे हैं। फिल्म में सैफ पुलिस वाले का और ऋतिक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है।
19 साल बाद साथ दिखेंगे साफ-ऋतिक
आपका बता दें कि सैफ और ऋतिक 19 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन पर आपस में भिड़ते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों साल 2002 में फिल्म ना तुम जानो ना हम में दिखे थे। बता दें कि ऋतिक रोशन आखिरी बार 2019 में आई फिल्म वॉर में नजर आए थे। वैसे, रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्दी ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई। दीपिका फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है। बात सैफ के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आए थे। वे साउथ स्टार प्रभास के साथ फिल्म आदि पुरुष में भी नजर आएंगे।
- बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर इसी फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया था। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- वेधा। उनकी फोटो देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। सामने आई फोटो में देखा गया कि उनकी दाढ़ी बढ़ी है, सिर से खून टपक रहा है और उन्होंने गॉगल लगा रखा है। उन्होंने डार्क रंग का कुर्ता कैरी कर रखा है, जिसपर सफेद रंग की एब्रायडरी बनीं हुई है।
ये भी पढ़ें
इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा
कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा
आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।