- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Tiger 3 से RRR तक, रूस-यूक्रेन में शूट की गई ये फिल्में, सिल्वर स्क्रीन पर देखने मिलेगा खूबसूरत नजारा
Tiger 3 से RRR तक, रूस-यूक्रेन में शूट की गई ये फिल्में, सिल्वर स्क्रीन पर देखने मिलेगा खूबसूरत नजारा
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) रूस में अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग करने पहुंचे थे। यहां की शूटिंग लोकेशन से भी कई सीन वायरल हुए थे। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।
आपको बता दें कि अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे 34 के एयरपोर्ट के कुछ सीन्स पिछले साल मास्को में शूट किए गए थे। इसके अलावा कुछ सीन्स लाइट क्लब और मास्को की गलियों में भी शूट किए गए थे।
दो महीने पहले तक धर्मा प्रोडक्शंस की जुग जुग जियो की टीम भी रूस में थी। इस फिल्म में नीतू सिंह, अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा अडवाणी लीड रोल में है। फिल्म की शूटिंग कीब-करीब पूरी हो चुकी है।
वहीं, टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म गणपत के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग अब रूस में की जाएगी। खबरों की मानें तो मार्च के अंत तक टीम रूस के लिए रवाना हो सकती है।
आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के कुछ हिस्सों की शूटिंग यूक्रेन में की गई। कुछ महीनों पहले फिल्म की टीम ने बताया था कि मूवी के आखिरी हिस्से शूटिंग यूक्रेन में हुई है।
आपको बता दें कि RRR 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में यूक्रेन के खूबसूरत नजारों को सिल्वर स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। फिल्म में साउथ सुपरस्टर जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में है। इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली है। फैन्स लंबे समय से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
रकुल प्रीत सिंह ने यूक्रेन की कीव सिटी में दो फिल्मों की शूटिंग की है। साथ स्टार कार्थी के साथ उनकी फिल्म देव यूक्रेन में शूट की गई थी। इसका निर्देशन रजत रविशंकर ने किया। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त रकुल यूक्रेन की गलियों से इतना ज्यादा परिचित हो गई थी कि वे अपनी टीम के लिए टूर गाइड तक बन गईं।
आपको बता दें कि इससे पहले रकुल प्रीत सिंह ने एक तेलुगु फिल्म विनर की शूटिंग भी कीव शहर में की थी। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में साई धरम तेज थे।
डायरेक्टर गोपीचंद मलीनेनी ने फिल्म विनर के तीन गाने यूक्रेन की गलियों में शूट किए थे। डायरेक्टर ने यूक्रेन में अपने शूटिंग एक्सपीरियंस भी बताया था। उन्होंने कहा था कि शूट के समय वहां का तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया था, जिससे निपटना बहुत मुश्किल था।
विकी कौशल की सरदार उधम के कुछ हिस्सों की शूटिंग रूस में की गई थी। कुछ महीने रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने हाल ही में रूस में फिल्म थैंक्यू शूट कर रहे थे। उनका शेड्यूल पांच फरवरी को पूरा हुआ। यहां उन्होंने करीब 20 दिनों तक माइनस 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के तापमान में शूटिंग की थी।
ये भी पढ़ें
रूस की इस हीरोइन पर फिदा हो गए थे Kareena Kapoor के दादा, ऐसे मिला था आइकॉनिक फिल्म में काम करने का मौका
कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा
आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे
ससुर Anil Ambani का हाथ थाम नई बहू ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल जोड़े में छा गई Tina Ambani
Bhagyashree ने जब पति को घुटनों पर बैठने को कर दिया मजबूर, फोटो शेयर करते हुए कही थी ये बात
Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम