संजय लीला भंसाली को सुप्रीम कोर्ट से राहत, Gangubai Kathiawadi की रिलीज रोकने की मांग खारिज

न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की एक बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय लीला भंसाली की तरफ से वकील आर्यमा सुंदरम ने दलील दी।

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को बड़ी राहत दी है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी'(Gangubai Kathiawadi) मूवी की रिलीज रोकने की मांग को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया है। गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि याचिकार्ता एक मजबूत पक्ष नहीं रख सकता है। अब यह मूवी शुक्रवार यानी 25 फरवरी को बिना किसी रुकावट के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

संजय लीला भंसाली की तरफ से वकील ने रखी दलील
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी की एक बेंच ने याचिका को खारिज करते हुए इसे रिलीज करने की अनुमति दे दी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय लीला भंसाली की तरफ से वकील आर्यमा सुंदरम ने दलील देते हुए कहा कि हम समाज सुधार का काम कर रहे हैं और कोई बुरा काम नहीं कर रहे हैं। ये प्रेरणा देने वाली फिल्म है। फिल्म में बताया गया कि कैसे गंगूबाई की छवि बढ़ी और अपने इलाकों के लिए उन्होंने काम किया। वहीं किताब को लेकर वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि ये किताब साल 2011 में आई थी और ये अपमानजनक कतई नहीं है। 

Latest Videos

गंगूबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी ने दायर की थी याचिका
बता दें कि गंगूबाई के दत्तक पुत्र बाबूजी रावजी शाह ने इस फिल्म के नाम समेत कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कोर्ट में याचिकादायर की थी। उन्होंने फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। इतना ही नहीं याचिकाकर्ता ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के प्रचार, प्रकाशन और बिक्री पर रोक की मांग की थी।

गंगूबाई की किरदार में नजर आएंगी Alia Bhatt
बता दें कि शुक्रवार को रिलीज होने जा रही यह फिल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में काफी प्रभावशाली रही महिला गंगूबाई के जीवन पर आधारित है। जिसकी भूमिका में आलिया भट्ट (Alia bhatt) नजर आनेवाली हैं।

और पढ़ें:

Priyanka chopra ने बेटी के खिलौने की दिखाई झलक, मां बनने के बाद फैमिली के साथ बिता रही खूबसूरत वक्त

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा और अनुज का खूबसूरत प्यार आएगा नजर, बापू जी को चाहिए बहुत सारे रुपए

AJAY DEVGN ने पत्नी KAJOL को अलग ही अंदाज में विश की वेडिंग एनिवर्सरी, प्यार को लेकर कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh