रेप केस में मलयालम फिल्म निर्माता विजय बाबू को मिली जमानत रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

कथित दुष्कर्म के मामले में मलयालम अभिनेता-प्रोड्यूसर विजय बाबू को राहत मिली है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से उन्हें मिली अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें बिना अनुमति केरल छोड़कर न जाने के निर्देश दिए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुप्रीम कोर्ट ने साउथ के अभिनेता विजय बाबू पर चल रहे यौन उत्पीड़न मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। बुधवार को यहां विजय बाबू को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई हुई और इस दौरान कोर्ट ने इस अग्रिम जमानत में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही अभिनेता पर कुछ शर्तें पर भी लगाई हैं जिसमें सबसे मुख्य यह है कि वे बिना इजाजत के केरल से बाहर नहीं जा सकते। जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की वैकेशन बैंच ने हाई कोर्ट द्वारा बाबू पर लगाई गई जमानत की कुछ शर्तों में संशोधन किया और कहा कि जरूरत पड़ने पर मामले में पुलिस तीन जुलाई के बाद उनसे पूछताछ कर सकती है। कोर्ट ने उनसे यह भी कहा कि वे गवाहों और सबूतों को प्रभावित नहीं करेंगे और ना ही अभिनेत्री या इस मामले से जुड़ा कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।  

22 जून को मिली थी अग्रिम जमानत
इससे पहले हाई कोर्ट ने 22 जून को विजय बाबू को कुछ शर्तों के साथ अग्रिम जमानत दे दी थी। अदालत ने बाबू को 31 मई को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था और तब से इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है। हाई कोर्ट के सामने खुद बाबू ने अपनी याचिका में यह आरोप लगाया था कि उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया है। निर्माता-अभिनेता ने अपनी याचिका में यह भी आरोप लगाया था कि आज के दौर में समाज में लोकप्रियता और प्रचार के लिए किसी व्यक्ति की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाने का 'ट्रेंड' चल रहा है।

Latest Videos

फेसबुक लाइव पर आकर खुद को बताया था निर्दोष
बता दें कि विजय बाबू पर एक अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न करने और फेसबुक लाइव कर उसकी पहचान उजागर करने का आरोप लगाया था। इसके बाद अभिनेता के खिलाफ 22 अप्रैल को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ। अभिनेत्री विजय बाबू के प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित फिल्मों में भी काम कर चुकी है। इन आरोपों के लगने के बाद अभिनेता ने फेसबुक लाइव पर आकर खुद को निर्दोष बताया था।

और पढ़ें...

PS1: देश की तीसरी सबसे महंगी फिल्म से सामने आया ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक, फैंस बोले 'क्ववीन का ही इंतजार था'

64 साल पहले एमजी रामचंद्रन ने की थी 'पोन्नियन सेल्वन' बनाने की कोशिश, जानिए 28 साल में मणिरत्नम ने कैसे बनाई

Happy Birthday Ranveer : 'एवेंजर्स' की टीम में शामिल हुए रणवीर, खुद फोटो शेयर करके सबको हंसाया

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका