सुशांत की याद में इमोशनल रिया चक्रवर्ती ने शेयर कीं UNSEEN PHOTOS, भड़के लोग बोले- बस कर नौटंकी कहीं की

Published : Jun 14, 2022, 01:52 PM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 10:22 PM IST
सुशांत की याद में इमोशनल रिया चक्रवर्ती ने शेयर कीं UNSEEN PHOTOS, भड़के लोग बोले- बस कर नौटंकी कहीं की

सार

रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संमय में उनकी गर्लफ्रेंड थीं। अभिनेता की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर उन्होंने अपनी कुछ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती  (Rhea Chakraborty) इमोशनल हो गई हैं। उन्होंने सुशांत के साथ वाली अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनके साथ इमोशनल होते हुए लिखा है, "तुम्हारी याद हर दिन आती है।" तस्वीरों में कहीं सुशांत और रिया किसी सुनसान जगह तो कहीं खेत में वक्त बिता रहे हैं। कहीं रिया सुशांत को किस कर रही हैं तो कहीं सुशांत उन्हें बांहों में लिए दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही रिया की ट्रोलिंग

रिया के अकाउंट से शेयर हुईं ये तस्वीरें देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। वे कमेंट बॉक्स में आंखों में आंसुओं वाली इमोजी शेयर कर दुःख जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "आपकी बहुत याद आती है सुष।" एक ने लिखा है, "Miss you Bhai." हालांकि, केई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने रिया को ट्रोल करते हुए लिखा है, "ATM जो था आपका।" एक यूजर ने लिखा है, "क्यों दिल दुखा रही हो?" एक यूजर ने लिखा है, "बहन पैसे खत्म हो गए क्या?" एक यूजर का कमेंट है, "इंसान की कद्र ज्यादा मरने के बाद ही होती है।" एक यूजर ने लिखा है, "क्यों दिखावा कर रही हो? सबको पता है तुम किसी हो?" एक यूजर ने पूछा है, "क्यों कोई और बकरा नहीं मिल रहा?" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बस कर नौटंकी कहीं की।"

14 जून 2020 को हुआ था सुशांत का निधन 

सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को मुंबई में उनके अपार्टमेंट में हुआ था। बताया जाता है कि उनका शव बेडरूम में पंखे से लटका मिला था। उनकी मौत के बाद से ही रिया उनके फैन्स के निशाने पर हैं। लोग रिया को उनकी मौत का जिम्मेदार मान रहे हैं। क्योंकि मौत से एक दिन पहले तक रिया सुशांत के साथ उनके फ़्लैट में मौजूद थीं।  यह मामला तब और बड़ा हो गया, जब सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों के खिलाफ धोखाधड़ी, पैसे ऐंठने और सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया। लोगों को अपना शक यकीन में बदलता नज़र आया।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया और उनके फैमिली मेंबर्स पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो ड्रग्स का एंगल सामने आया और मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एंट्री हो गई। पूछताछ के बाद रिया को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया, जब वे तकरीबन 28 दिन रहीं। मामले की जांच CBI के पास है। अब तक इसकी फाइनल रिपोर्ट नहीं दी गई है। लेकिन CBI के अधिकारी यह स्पष्ट कर चुके हैं यह मामला सुसाइड का ही है। इसमें किसी तरह की साजिश नज़र नहीं आती।

और पढ़ें...

जब एक लड़की की वजह से 4 रात तक सो नहीं पाए थे सुशांत सिंह राजपूत, ऐसा था उनकी जिंदगी का सबसे बुरा दौर

सुशांत सिंह राजपूत की 8 अधूरी ख्वाहिशें, एक को पूरा करने मौत से 4 महीने पहले शुरू कर दी थी कवायद

आखिर क्यों अनुपम खेर कभी पिता नहीं बन पाए? पत्नी किरण खेर ने बताई थी इसकी वजह

फ्लॉप फिल्मों के बीच 'ब्रह्मास्त्र' को साउथ के मेगा स्टार का सहारा, डायरेक्टर ने पैर छूकर किया स्वागत

 

PREV

Recommended Stories

धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट
सलमान खान वेंचर्स का बड़ा ऐलान, तेलंगाना में बनाएंगे 10,000 करोड़ रुपए की टाउनशिप