सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर जो सवाल थे, उनके जवाब फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद सामने आ गए हैं। जांच में पता चला है कि सुशांत की मौत पोस्टमॉर्टम होने के करीब 10 से 12 घंटे पहले ही हो चुकी थी।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर जो सवाल थे, उनके जवाब फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद सामने आ गए हैं। जांच में पता चला है कि सुशांत की मौत पोस्टमॉर्टम होने के करीब 10 से 12 घंटे पहले ही हो चुकी थी। इस बात का खुलासा कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों ने किया है, जिन्होंने सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया था।
दरअसल, सुशांत के पोस्टमॉर्टम को लेकर सबसे बड़ा सवाल तो यही था कि आखिर उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का वक्त क्यों नहीं दर्शाया गया था? तो मुंबई पुलिस ने इसे लेकर कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों से जो सवाल पूछे थे, जिन्होंने सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया था. डॉक्टरों ने जवाब दिया कि सुशांत की मौत उनका पोस्टमॉर्टम किए जाने से 10 से 12 घंटे पहले हुई थी। वहीं, अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक सुशांत का पोस्टमॉर्टम 14 जून की रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ था।
27 जुलाई को मुंबई पुलिस को उस कुर्ते के संबंध में फॉरेंसिक रिपोर्ट भी मिल गई थी, जिसमें कुर्ते के टेंसिल स्ट्रेंथ की पड़ताल की गई थी। जिस कुर्ते से सुशांत लटके हुए मिले थे, उस कुर्ते में सुशांत का वजन उठाने की मजबूती थी या नहीं। तो रिपोर्ट के मुताबिक कुर्ता 200 किलो तक का वजन आसानी से उठा सकता था, जबकि सुशांत का वजन इसके आधे से भी कम था।
बता दें कि सुशांत की मौत 14 जून को बांद्रा स्थित उन्हीं के फ्लैट में रहस्यमय हालत में हुई थी। सुशांत अपने कमरे में फंदे से लटके हुए मिले थे। जिसके बाद सुशांत की फैमिली ने रिया चक्रवर्ती और उसके घरवालों के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बाद में एनसीबी ने रिया को सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में गिरफ्तार किया था।