पोस्टमॉर्टम से करीब इतने घंटे पहले हो चुकी थी सुशांत की मौत, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Published : Oct 05, 2020, 06:28 PM IST
पोस्टमॉर्टम से करीब इतने घंटे पहले हो चुकी थी सुशांत की मौत, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सार

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर जो सवाल थे, उनके जवाब फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद सामने आ गए हैं। जांच में पता चला है कि सुशांत की मौत पोस्टमॉर्टम होने के करीब 10 से 12 घंटे पहले ही हो चुकी थी।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर जो सवाल थे, उनके जवाब फॉरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद सामने आ गए हैं। जांच में पता चला है कि सुशांत की मौत पोस्टमॉर्टम होने के करीब 10 से 12 घंटे पहले ही हो चुकी थी। इस बात का खुलासा कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों ने किया है, जिन्होंने सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया था। 

दरअसल, सुशांत के पोस्टमॉर्टम को लेकर सबसे बड़ा सवाल तो यही था कि आखिर उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का वक्त क्यों नहीं दर्शाया गया था? तो मुंबई पुलिस ने इसे लेकर कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों से जो सवाल पूछे थे, जिन्होंने सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया था. डॉक्टरों ने जवाब दिया कि सुशांत की मौत उनका पोस्टमॉर्टम किए जाने से 10 से 12 घंटे पहले हुई थी। वहीं, अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक सुशांत का पोस्टमॉर्टम 14 जून की रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ था। 

27 जुलाई को मुंबई पुलिस को उस कुर्ते के संबंध में फॉरेंसिक रिपोर्ट भी मिल गई थी, जिसमें कुर्ते के टेंसिल स्ट्रेंथ की पड़ताल की गई थी। जिस कुर्ते से सुशांत लटके हुए मिले थे, उस कुर्ते में सुशांत का वजन उठाने की मजबूती थी या नहीं। तो रिपोर्ट के मुताबिक कुर्ता 200 किलो तक का वजन आसानी से उठा सकता था, जबकि सुशांत का वजन इसके आधे से भी कम था। 

बता दें कि सुशांत की मौत 14 जून को बांद्रा स्थित उन्हीं के फ्लैट में रहस्यमय हालत में हुई थी। सुशांत अपने कमरे में फंदे से लटके हुए मिले थे। जिसके बाद सुशांत की फैमिली ने रिया चक्रवर्ती और उसके घरवालों के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बाद में एनसीबी ने रिया को सुशांत को ड्रग्स देने के मामले में गिरफ्तार किया था। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार