फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी ने शेयर किए सुशांत सिंह के जीजा के वॉट्सएप मैसेज, किए खुलासे

सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी ने कुछ व्हाट्सएप मैसेज शेयर किए हैं, जो एक्टर के जीजा ओपी सिंह के हैं। सिद्धार्थ के द्वारा जारी किए गए इन 5 मैसेज में कई ऐसी चीजें हैं, जो लोगों को चौंका रही है। कहा जा रहा है ये बातचीत उस वक्त हुई थी जब सुशांत की अपने परिवार से बात हो नहीं पा रही थी। तब ओपी सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ से व्हाट्सएप पर चैट किया था। हालांकि, बाद में सिद्धार्थ ने ये मैसेज सुशांत को भेजे थे। इन मैसेज से पता चलता है कि सुशांत का परिवार और जीजा उनके द्वारा खोली गई कंपनी, उनकी आदतों और अन्य कई मामलों से खुश नहीं थे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 8:34 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। बीते दिनों उनके पिता ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि उनके परिवार ने मुंबई पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि सुशांत की जान को खतरा है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी ने कुछ व्हाट्सएप मैसेज शेयर किए हैं, जो एक्टर के जीजा ओपी सिंह के हैं। सिद्धार्थ के द्वारा जारी किए गए इन 5 मैसेज में कई ऐसी चीजें हैं, जो लोगों को चौंका रही है। 


सुशांत को भी भेजे थे ये मैसेज
कहा जा रहा है ये बातचीत उस वक्त हुई थी जब सुशांत की अपने परिवार से बात हो नहीं पा रही थी। तब ओपी सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ से व्हाट्सएप पर चैट किया था। हालांकि, बाद में सिद्धार्थ ने ये मैसेज सुशांत को भेजे थे। इन मैसेज से पता चलता है कि सुशांत का परिवार और जीजा उनके द्वारा खोली गई कंपनी, उनकी आदतों और अन्य कई मामलों से खुश नहीं थे। जीजा ने सुशांत को उनकी पत्नी (सुशांत की बहन) से दूर रहने के लिए भी कहा था क्योंकि उनकी पत्नी अपने भाई सुशांत की वजह से परेशान हो रही थीं। 

अभिनेता सुशांत की आत्महत्या में ...
ये है वो 5 मैसेज
1. मैं चंढीगढ़ पहुंच गया हूं। तुम्हारे सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मुझे अपना पुराने दोस्त की याद आ गई।

2. मुझे खुशी है कि तुम अपनी जिंदगी के इंचार्ज नहीं हो। मैंने अपनी ट्रिप खुद प्लान की और मेरा अनुमान सही था।

3. मेरी पत्नी को इन सारी प्रॉब्लम से दूर रखना। मेरी पत्नी बहुत अच्छी है और मैं चाहता हूं कि उसे किसी प्रकार का दुख न हो।

4. एक मैं ही हूं जो तुम्हारी मदद कर सकता हूं और मैं अभी भी तुम्हारे साथ हूं। तुम्हें और तुम्हारा ख्याल रखने वाले कभी भी मेरे ऑफिस में सम्पर्क कर सकते हैं। मैं जरूरत के समय तुम्हारा साथ दूंगा।

5. मैं ये मैसेज तुम्हें इसलिए भेज रहा हूं क्योंकि तुम्हें पता चले कि इस मुद्दे पर मेरी सोच क्या है ? अगर तुम्हें मेरी बातें फालतू लग रही हो तो तुम इन्हें इग्नोर कर सकते हैं।
 

Share this article
click me!