दावा: सुशांत सिंह राजपूत के ड्राइवर ने बताया वो क्यों नहीं कर सकते थे सुसाइड

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की गुत्थी हर दिन उलझती जा रही है। उनकी मौत एक बड़ा रहस्य बन गई है। हर कोई जानना चाहता है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की? एक्टर के पिता के के सिंह ने जब से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में केस दर्ज करवाया है, कई खुलासे हो चुके हैं।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की गुत्थी हर दिन उलझती जा रही है। उनकी मौत एक बड़ा रहस्य बन गई है। हर कोई जानना चाहता है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की? एक्टर के पिता के के सिंह ने जब से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में केस दर्ज करवाया है, कई खुलासे हो चुके हैं। सुशांत के कई दोस्त और उनके साथ काम करने वाले मीडिया में आकर कई अहम बातें बता चुके हैं। अब एक्टर के ड्राइवर रह चुके अनिल ने कई हैरान करने वाली बातों का खुलासा किया है।  

सुशांत के साथ घंटों रहते थे साथ

Latest Videos

सुशांत सिंह के कुक से लेकर उनके गार्ड तक उनसे जुड़ी कई बातें सामने ला चुके हैं। हाल ही में एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में सुशांत के ड्राइवर ने बताया कि वह उनके साथ रोजाना 15-16 घंटे बिताते थे। उन्होंने बताया कि वह सुशांत को शूट पर लेकर जाते थे और उनको किसी चीज की जरूरत होती थी तो लाकर देते थे। अनिल ने बताया कि 2018 में उन्होंने सुशांत के साथ ढाई महीने काम किया था। उन्हें समझ नहीं आया कि उन्हें और बाकी लोगों को अचानक नौकरी से क्यों निकाल दिया गया।

स्टाफ के कई लोगों को नौकरी से किया गया बाहर 

अनिल ने कहा था कि 'पता नहीं उन्हें नौकरी से क्यों निकाला गया। हो सकता है वह नाराज हो गए हों लेकिन सिर्फ उन्हें ही नहीं, 2 ड्राइवर्स और एक बॉडीगार्ड को भी निकाल दिया गया था। उन्हें अचानक निकाल दिया गया था। डेट ठीक से याद नहीं लेकिन, ये 'केदारनाथ' रिलीज के आसपास की बात है, जब वह 'छिछोरे' की शूटिंग कर रहे थे।

बताया सुशांत क्यों नहीं कर सकते थे सुसाइड 

सुशांत की सुसाइड के सवाल पर भी अनिल ने यकीन न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह चांद के सपने देखते थो तो यह बात हजम होने वाली नहीं है। अनिल ने यह भी बताया कि सुशांत आत्महत्या क्यों नहीं कर सकते। वह बताते हैं कि 'मुझे याद है एक बार लेट हो गए और मैं उनका इंतजार कर रहा था। मुझे कार में नींद आ गई। उन्होंने आकर पूछा कि क्या मैं सो रहा था। जब मैंने बताया, नहीं तो वह बोले नहीं तुम ड्राइव मत करना। सुशांत अपनी गाड़ी खुद चलाकर आए थे और अनिल दूसरी गाड़ी से।' अनिल बताते हैं कि 'जिस इंसान को मौत से इतना डर लगता हो तो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता।'

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी