सुशांत सिंह राजपूत केस: 15 अगस्त को बहन ने भाई के लिए रखी 24 घंटे की ग्लोबल प्रेयर, की अपील भी

सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त के दिन ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। उन्होंने इसमें पूरी दुनिया से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने की अपील की है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर शेयर की है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 5:43 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग करते हुए बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने 15 अगस्त के दिन ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। उन्होंने इसमें पूरी दुनिया से लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ने की अपील की है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं आप सभी से अपील करती हूं कि सुशांत के लिए रखी गई 24 घंटे की ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जर्वेशन में हमें ज्वॉइन करें। ताकि हम सच सामने सकें और हमें सुशांत के न्याय मिल सकें।'

श्वेता ने शेयर किया पोस्टर 

श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया है और इसे शेयर करते हुए लिखा, 'ये ग्लोबल प्रेयर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे होगी।' इस प्रेयर मीट में लोग सुशांत के लिए मिलकर मौन रहेंगे और दुआ करेंगे। इससे पहले सुशांत की बहन ने एक वीडियो शेयर कर अपने भाई की मौत की जांच के लिए हाथ जोड़कर सीबीआई जांच की अपील की थी। उनकी अपील का सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं अंकिता लोखंडे ने भी सपोर्ट किया था। 

 

सुशांत को न्याय दिलाने की कही बात 

श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'समय है कि हम सच को खोजें ताकि हमें न्याय मिल सके। प्लीज, हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद करें ये जानने के लिए कि क्या सच है। ताकि एक नतीजे पर पहुंचा जा सके। वरना हम कभी शांतिभरा जीवन नहीं जी सकेंगे। सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं।'

Share this article
click me!