Sushmita Sen के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा के बीच चल रही अनबन,तस्वीरें दे रही गवाही

Published : Mar 04, 2022, 05:43 PM ISTUpdated : Mar 04, 2022, 05:47 PM IST
Sushmita Sen के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा के बीच चल रही अनबन,तस्वीरें दे रही गवाही

सार

बच्ची के जन्म के बाद चारु ने अपना पहला जन्मदिन मनाया। लेकिन उनके बर्थ डे पर राजीव नदारत थे। कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस चारु अपनी बेटी के साथ बीकानेर अपने मायके के लिए पहुंची।

मुंबई. ग्लैमर इंडस्ट्री में कब रिश्ते बन जाए और कब टूट जाए इसका पता नहीं चलता है। पल भर में मोहब्बत और पल भर में जुदाई इस इंडस्ट्री का सच है। सुष्मिता सेन (Sushmita sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev sen)और उनकी पत्नी चारु असोपा (charu asopa) के बीच ऐसा लगता है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। चार महीने पहले इस कपल ने अपने जीवन में एक प्यारी सी बच्ची का स्वागत किया था। कुछ दिनों तक दोनों एक साथ तस्वीरें शेयर करते थे। लेकिन पिछले कुछ वक्त से दोनों बच्ची के साथ पिक तो डालते हैं लेकिन वो अलग-अलग होता है। दोनों अपनी नॉर्मल हैप्पी फोटोज शेयर नहीं कर रहे हैं। 

बच्ची के जन्म के बाद चारु ने अपना पहला जन्मदिन मनाया। लेकिन उनके बर्थ डे पर राजीव नदारत थे। कुछ दिन पहले टीवी एक्ट्रेस चारु अपनी बेटी के साथ बीकानेर अपने मायके के लिए पहुंची। इस दौरान राजीव अपनी बेटी को मिस करते दिखाई दिए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर चारू और ज़ियाना के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'ज़ियाना अपने डैडी के घर वापस आ जाओ, इतना ट्रेवल करना तुम्हारे लिए सुरक्षित नहीं है...तुम्हें लंबे समय से नहीं देखा...जल्दी से आओ और मेरे साथ खेलो।'

चारु ने जन्मदिन पर कही ये बात

इस पोस्ट में एक बार भी राजीव ने चारु का जिक्र नहीं किया था। वहीं, चारु ने अपना बर्थ डे अपने परिवार और जियान के साथ मनाया। उदयपुर में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।  जन्मदिन के पोस्ट में से एक में उन्होंने लिखा, "यह जन्मदिन बहुत ही खास है, मुझे अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन गिफ्ट देने के लिए भगवान का शुक्र है, आई लव यू माय जान... #Zianasen।"

चारु के पोस्ट में Rajeev Sen हुए गायब

इतना ही नहीं चारु अपने इंस्टाग्राम पर बच्ची के साथ कई तस्वीरें शेयर की। लेकिन हाल के किसी तस्वीर में राजीव दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिससे फैंस को लगने लगा है कि दोनों के बीच अनबन चल रहा है। एक यूजर ने चारु की पोस्ट पर लिखा, 'आपके बच्चे के साथ पहला जन्मदिन और इन खुशी के पल को बांटने के लिए आपके पति आसपास नहीं है। यहां तक कि आपके साथ सेलिब्रेट करने के लिए भी नहीं। क्या गलत है?'

वहीं, एक फैंस ने लिखा, 'आपके पति कहां हैं? वह अपने ससुराल वालों से मिलने नहीं आए..।'इसके अलावा फैंस लगातार तरह-तरह के कमेंट करके यह इशारा कर रहे हैं कि दोनों के बीच सब अच्छा नहीं है।

चारू ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ लिखा जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि जोड़ी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। चारू ने नोट में लिखा था, 'जब आप वास्तव में परवाह नहीं करते हैं कि कोई आपके बारे में क्या सोचता है, तो आप स्वतंत्रता के खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं और अगर आपको शक्तिशाली महसूस करने के लिए अन्य लोगों को चोट पहुंचाना है, तो आप एक बेहद कमजोर व्यक्ति हैं।'

और पढ़ें:

URFI JAVED ने व्हाइट लहंगे में बिखेरा हुस्न का जलवा, VIDEO देख फैंस बोले-ऐसे ही सुंदर कपड़े पहना करो

Rani Chatterjee ने गोल्डन ड्रेस में बरपाया कहर, फैंस बोले-होली से पहले रंगीन लग रही हो

Kangana Ranaut के Lock Upp में ये दिग्गज बनेंगे जेलर! लिस्ट में एक Naagin भी शामिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान और SRK ने Join किया 2016 Trend? फैंस ने जताई Tiger vs Pathaan की उम्मीद
Border 2 Banned : रिलीज से पहले ही सनी देओल की फिल्म पर संकट, इन 6 देशों में हुई बैन