वेस्टइंडीज क्रिकेटर के रंग का सनराइजर्स ने उड़ाया मजाक तो स्वरा भास्कर ने लगाई फटकार

वेस्टइंडीज क्रिकेटर डैरेन सैमी इन दिनों अपने रंग के उड़े मजाक को लेकर चर्चा में हैं। क्रिकेटर ने आईपीएल टीम सनराजर्स हैदराबाद पर आरोप लगाया था कि उन्हें वहां कुछ लोग नस्ली उपनाम से बुला रहे थे। उन्हें टीम द्वारा कालू कहकर बुलाया जाता था, लेकिन बाद में डैरेन सैमी ने इस मुद्दे को ज्यादा तूल देने से मना कर दिया था।

मुंबई. वेस्टइंडीज क्रिकेटर डैरेन सैमी इन दिनों अपने रंग के उड़े मजाक को लेकर चर्चा में हैं। क्रिकेटर ने आईपीएल टीम सनराजर्स हैदराबाद पर आरोप लगाया था कि उन्हें वहां कुछ लोग नस्ली उपनाम से बुला रहे थे। उन्हें टीम द्वारा कालू कहकर बुलाया जाता था, लेकिन बाद में डैरेन सैमी ने इस मुद्दे को ज्यादा तूल देने से मना कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने किसी से भी माफी मांगने को भी नहीं कहा। ऐसे में अब ये विवाद ठंडा पड़ता दिख रहा है। तभी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसे हवा देने का काम किया है। उन्होंने सनराइजर्स को डैरेन से माफी मांगने को कह दिया है।  

स्वरा भास्कर ने किया ये ट्वीट 

Latest Videos

स्वरा भास्कर ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। वो कहती हैं, 'डैरेन अगर कोई इंसान किसी अश्वेत व्यक्ति के लिए 'N' शब्द का प्रयोग करता और कहता कि वो उस देश से ताल्लुक रखता है जहां प्यार बरसता है, तब आप क्या कहते। अब ऐसा ही कुछ कालू शब्द के साथ भी है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम को माफी मांगनी चाहिए। उन्हें कुछ सभ्यता दिखानी चाहिए।' सिर्फ यही नहीं स्वरा ने डैरेन के प्रति सहानुभूति भी दिखाई थी और ट्वीट कर कहा था कि उन्हें उनके लिए बुरा लग रहा है।

दरअसल, स्वरा भास्कर का ऐसा रिएक्शन तब देखने के लिए मिल रहा है, जब डैरेन ने कहा था कि उन्हें काला होने पर गर्व है। डैरेन ने ट्वीट कर बताया था, 'मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने एक शख्स से बेहतरीन बात की है। अब हम साथ में कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को कैसे जागरूक किया जाए, नकारात्मकता के ऊपर ध्यान नहीं देना है। मुझे बताया गया है कि वो उस देश से आते हैं जहां प्यार बरसता है।'

डैरेन नहीं चाहते माफी मंगवाना 

स्वरा भास्कर ने इसी ट्वीट के बाद डैरेन को सलाह दी थी कि उन्हें सनराइजर्स से माफी मंगवानी चाहिए, लेकिन डैरेने की सोच एक्ट्रेस से जुदा है। वो अब किसी से भी माफी नहीं मंगवाना चाहते हैं। वो सिर्फ चाहते हैं कि समाज में ज्यादा जागरूकता फैले और लोगों को हर किसी का सम्मान करना सीखना चाहिए। 
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी