
मुंबई. कोरोना वायरस (Corona virus) मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा है। देशभर में कोरोना के केस रोजाना 1 लाख तक पहुंच गए हैं। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, सब इसकी चपेट में आ रहे हैं। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने अपने कोविड 19 पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी है। बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वरा ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनके साथ उनके घरवाले भी वायरस का शिकार हो गए हैं। इसके बाद जहां फैन्स और फ्रेंड्स उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस बात पर खुशी जताते हुए स्वरा की मौत की कामना करने लगे। ये देख वे बहुत ज्यादा आगबबूला हो गई और उन्होंने ऐसा करने वालों को जमकर फटकार लगाई।
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
स्वरा भास्कर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पर एक यूजर ने लिखा- सबसे अच्छी खबर जो मैंने 2022 में सुनी है। एक अन्य ने लिखा- एडवांस में रेस्ट इन पीस। इन पर स्वरा ने नाराजगी जाहिर की है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा- तो मेरे मौत की कामना करना वाले सभी नफरती चिंटुओं और ट्रोल्स...दोस्तों अपनी भावनाएं काबू में रखो...मुझे कुछ हो गया तो आपकी रोजी रोटी छिन जाएगी... घर कैसे चलेगा?
स्वरा भास्कर ने दी थी जानकारी
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। मेरे अंदर 5 जनवरी से कोरोना वायरस के लक्षण थे, जिसके बाद मैंने अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया, जो कि पॉजिटिव निकला। मैं और मेरी फैमिली 5 जनवरी की शाम से ही आइसोलेशन में हैं और जरूरी प्रिकॉशन ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो अपनी जांच करवा लें। डबल मास्क पहनें और खुद को सुरक्षित रखें। स्वरा भास्कर का ट्वीट देख फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। कोई गेट वेल सून तो कोई ईश्वर से इस कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना कर रहा है।
हाल ही में इन सेलेब्स को हुआ कोरोना
इनसे पहले करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल, सीमा खान और सोहैल खान का छोटा बेटा योहान, रणवीर शौरी का बेटा हारुन, सोनू निगम, नोरा फतेही, शिल्पा शिरोडकर, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, डेलनाज ईरानी, साउथ एक्टर महेश बाबू, टीवी एक्टर नकुल मेहता, शिखा सिंह और वरुण सूद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Nanda Anniversary: 50 पार करने के बाद की थी सगाई, लेकिन 1 खौफनाक हादसे के कारण नहीं बन पाई सुहागन
Nusrat Jahan Birthday: प्यार, शादी और फिर धोखा, कुछ ऐसे विवादों से भरी पड़ी है एक्ट्रेस की लाइफ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।