Lata Mangeshkar को जब मिला था नया जीवन, तीन महीने तक गा नहीं पाई थीं स्वर कोकिला, जानें पूरा मामला

स्वर कोकिला ने खुद ही इस घटना का जिक्र किया था। यह मामला 1962 का है। भारत-चीन के बीच युद्ध के दौरान लता मंगेशकर बीमार पड़ गई थीं। उनके पेट में दर्द हुआ था और फिर हरे रंग की उल्टियां हुई थीं।

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata mangeshkar) हमारे बीच नहीं हैं। उनके जाने से सुरों का कारवां थम गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 92 साल की लता मंगेशकर ने अंतिम सांस लीं। अपने सुरों के जादू से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता दीदी सबको रुला कर चली गईं। लता दीदी अपनी गायिकी के बिना के दिन भी नहीं रह पाती थी। लेकिन उनके जिंदगी में एक ऐसा दौर आया था जब उन्हें तीन महीने गायन के बिना रहना पड़ा था। 32 साल की उम्र में उनके खिलाफ एक साजिश रची गई थी। वो साजिश थी उनकी आवाज को हमेशा के लिए बंद कर देना।

स्वर कोकिला ने खुद ही इस घटना का जिक्र किया था। यह मामला 1962 का है। भारत-चीन के बीच युद्ध के दौरान लता मंगेशकर बीमार पड़ गई थीं। उनके पेट में दर्द हुआ था और फिर हरे रंग की उल्टियां हुई थीं। उन्होंने तीन महीने तक गाना गा नहीं पाई थीं।  पद्मा सचदेव की पुस्तक ‘ऐसा कहां से लाऊं’ में भी इस घटना का जिक्र किया गया है। लताजी ने बताया था कि वे तीन दिन उनके लिए जिंदगी का सबसे मुश्किल भरा था। दर्द बर्दास्त से बाहर होता जा रहा था। 

Latest Videos

कुक पर गया था शक, लेकिन आज तक साजिश का नहीं हुआ खुलासा

दर्द बढ़ता देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहोशी का इंजेक्शन लगाया था। जिंदगी और मौत के संघर्ष के बाद लता मंगेशकर को नया जीवन मिला था। डॉक्टरी जांच में पता चला कि स्वर कोकिला को धीमा जहर दिया जा रहा था। जहर देने का शक रसोइए पर ही जाकर टिक गया था, क्योंकि लता मंगेशकर के बीमार पड़ने के बाद वह किसी को बताए बिना अचानक लापता हो गया था। इसके बाद लता दीदी की रसोई की कमान उनकी बहन उषा मंगेशकर ने अपने हाथों में ले लिया था। 

हमारे बीच अपनी आवाज छोड़ लता दीदी कहा अलविदा

साल 1942 हमें अपने करियर की शुरुआत करने वाली लता जी को फिल्म ‘महल’ के गाने ‘आने वाला आएगा’ से पहचान मिली। लता जी ने अपने इस लंबे करियर में 20 से ज्यादा भाषाओं में 30,000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी, लेकिन आज यही आवाज सदा के लिए खामोश हो गई है।

और पढ़ें:

25 रुपए से शुरू हुआ सफर 112 करोड़ तक की नेटवर्थ तक पहुंचा, घर इतना बड़ा कि रह सकते हैं 10 परिवार

Lata Mangeshkar और दिलीप कुमार ने 13 साल तक नहीं की थी बातचीत, जानें एक तंज ने कैसे रिश्ते को दिया था बदल

Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

गायकी ही नहीं इन चीजों में भी महारथी थी Lata Mangeshkar, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकहीं बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा