OMG: तापसी पन्नू ने बताई 'KOFFEE WITH KARAN' में ना बुलाए जाने की असली वजह, बोलीं- मेरी SEX LIFE...

Published : Aug 07, 2022, 05:38 PM ISTUpdated : Aug 07, 2022, 05:39 PM IST
OMG: तापसी पन्नू ने बताई 'KOFFEE WITH KARAN' में ना बुलाए जाने की असली वजह, बोलीं- मेरी SEX LIFE...

सार

'कॉफ़ी विद करन' का 7वां सीजन OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर वेबकास्ट हो रहा है। अब तक इस शो में सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अक्षय कुमार- सामंथा, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे और आमिर खान- करीना कपूर मेहमान बनकर आ चुके हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कॉफ़ी विद करन' (Koffee With Karan) का हर सीजन सेलिब्रिटीज की मौजूदगी से भरा रहता है। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्रिटी हैं, जिन्हें करन जौहर (Karan Johar) ने कभी अपने शो पर इनवाइट ही नहीं किया। इन्हीं में शामिल हैं एक्ट्रेस तापसी पन्नू Taapsee Pannu)। 35 साल की तापसी ने एक हालिया बातचीत में इसके पीछे की वजह उजागर की है और यह उनकी सेक्स लाइफ से जुडी हुई है।

तापसी पन्नू ने कहा- मेरी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं

तापसी इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' (Dobaaraa) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब मीडिया ने तापसी से पूछा कि क्या वजह है कि उन्हें 'कॉफ़ी विद करन' में नहीं बुलाया गया? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उन्हें 'कॉफ़ी विद करन' में बुलाया जाए।

हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो तापसी ने यह बात मजाकिया लहजे में कही थी। लेकिन यह बात सही भी है कि करन के शो में लगभग हर सेलेब्रिटी से उसकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल किए जाते हैं। हाल ही में आमिर खान और करीना कपूर जब शो पर 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे, तब उनसे भी ऐसा ही सवाल किया गया था। उससे पहले विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे को सेक्स लाइफ के सवालों में उलझाया गया था। सारा अली खान और जान्हवी कपूर से करन जौहर ने इसी तरह के सवाल किए थे।

मिस्ट्री ड्रामा फिल्म 'दोबारा' 19 अगस्त को रिलीज होगी

बात 'दोबारा' की करें तो यह एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है, जिसे अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)  ने निर्देशित किया और इसमें तापसी पन्नू के अलावा पवैल गुलाटी, नसर, राहुल भट्ट, हिमांशी चौधरी, साश्वता चटर्जी, मधुरिमा रॉय और निधि सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक ऐसे तूफ़ान से 12 साल के बच्चे को बचाने का मौक़ा मिलता है, जिसे उसने 26 साल पहले देखा था।फिल्म 23 जून को लंदन में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाई जा चुकी है। 19 अगस्त को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

और पढ़ें...

'KBC' में महिला ने सरेआम की बेइज्ज़ती तो उतर गया था शाहरुख़ खान का चेहरा, जानिए ऐसी क्या डिमांड कर बैठे थे?

Laal Singh Chaddha का नाम सुनते ही भड़के अन्नू कपूर, आमिर खान को लेकर कह गए कुछ ऐसा कि हो गई किरकिरी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर प्रोड्यूसर ने कह दी ऐसी बात कि सुनकर नहीं होगा यकीन

बिन ब्याही मां बनाने वाले एक्स-बॉयफ्रेंड पर नीना गुप्ता का बड़ा बयान, जानिए आखिर क्या कह गईं ऐसा?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा