51 की उम्र में भी सिंगल क्यों हैं तब्बू? एक्ट्रेस बोलीं- मेरे इस हाल के लिए अजय देवगन जिम्मेदार हैं

तब्बू ने एक बातचीत में अपने खास दोस्त अजय देवगन को उन्हें शादी नहीं करने देने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अजय को बहुत बड़ा गुंडा बताते हुए कहा कि वे उनकी जासूसी किया करते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की दोस्ती के बारे में सभी जानते हैं और यह भी सबको पता है कि 51 साल की तब्बू ने अब तक शादी नहीं की है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने खास दोस्त अजय को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि अजय देवगन ने उनकी शादी नहीं होने दी। एक बातचीत में तब्बू ने अजय से अपनी दोस्ती के बारे में खुलकर बात की

मेरा पीछा करते थे अजय : तब्बू

Latest Videos

तब्बू ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "अजय मेरे कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और दोस्त थे, जो मेरे काफी करीबी थे । यहीं से हमारे रिश्ते की नींव पड़ी। जब मैं छोटी थी, तब समीर और अजय मेरी जासूसी करते थे। वे मेरा पीछा करते थे और अगर किसी लड़के को मुझसे बात करते देख लेते तो उसे पीटने की धमकी देते। वे बहुत बड़े गुंडे थे और अगर आज मैं सिंगल हूं तो उसकी वजह सिर्फ अजय हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस बात का खेद और अपने किए का पछतावा होगा।"

अजय को सौंपी थी जीवन साथी ढूढने की जिम्मेदारी

तब्बू ने इस दौरान यह खुलासा किया था कि उन्होंने अपने लिए बेहतर जीवन साथी तलाशने की जिम्मेदारी अजय देवगन को सौंपी थी। वे कहती हैं, "अगर मैं किसी पर भरोसा कर सकती हूं तो वो अजय हैं। वह बच्चे की तरह हैं और अब तक बहुत प्रोटेक्टिव हैं। जब वे आसपास होते हैं तो सेट का माहौल तनाव मुक्त होता है। हम बिना शर्त एक अनोखा रिश्ता और असीम स्नेह साझा करते हैं।"

जब तब्बू ने कहा अजय कभी सेटल होने को नहीं कहेंगे

तब्बू ने इससे पहले एक बातचीत में कहा था कि अजय देवगन उनसे कभी शादी करने और सेटल होने के लिए नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा था, "वे मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं। वे जानते हैं कि मेरे लिए अच्छा क्या है?" इस दौरान जब अजय से पूछा गया कि तब्बू के लिए सही क्या है तो उन्होंने कहा था, "हम उनके लिए सही हैं।" अजय ने यह भी कहा कि वे बचपन से ही इसी तरह रहते हैं। इंटरव्यूअर ने जब तब्बू से पूछा कि वे सेटल क्यों नहीं हुईं तो उन्होंने कहा, "हम इनकी फैमिली में सेटल हो गए, दोस्तों की फैमिली अपनी फैमिली है।"

'दृश्यम 2' में दिखाई देंगे अजय-तब्बू

अजय देवगन और तब्बू ने 'विजयपथ', 'हकीकत', 'तक्षक', 'दृश्यम' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। उन्हें पिछली बार 2019 में रिलीज हुई 'दे दे प्यार दे' में साथ देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'दृश्यम 2' है, जो 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना का उड़ रहा जमकर मजाक, लोग बोले- बिना मेकअप दिहाड़ी मजदूर लगती है

लड़की को इम्प्रेस करने बैगन बेचने निकले खेसारीलाल यादव, VIDEO हुआ VIRAL

World Music Day पर 'ग़दर' जैसी फिल्मों के संगीतकार बोले- आज के दौर में म्यूजिक के नाम पर नंगापन परोसा जा रहा

लता मंगेशकर से KK तक 5 महीनों में हमने इन 5 सिंगर्स को खोया, दो का निधन तो सिर्फ 2 दिन के अंतर से हुआ

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना