पापा सैफ की इस फिल्म के ट्रेलर के दीवाने हैं तैमूर, कहते हैं- मारा-मारी का वीडियो दिखाओ

Published : Oct 16, 2019, 12:11 PM ISTUpdated : Oct 16, 2019, 12:45 PM IST
पापा सैफ की इस फिल्म के ट्रेलर के दीवाने हैं तैमूर, कहते हैं- मारा-मारी का वीडियो दिखाओ

सार

तीन साल के तैमूर को भी 'लाल कप्तान' का ट्रेलर खूब पसंद आया है, ये बात खुद सैफ ने एक इंटरव्यू में कही है।

मुंबई. सैफ अपनी अगली फिल्म 'लाल कप्तान' के ट्रेलर लॉन्च के बाद उसके प्रमोशन में लगे हैं। मूवी में सैफ नागा साधू के किरदार में नजर आएंगे और फिल्म में उनका लुक बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर 'लाल कप्तान' के ट्रेलर को दर्शक भी पसंद कर रहे हैं। अब खबर ये भी है कि तीन साल के तैमूर को भी ये ट्रेलर खूब पसंद आया है, ये बात खुद सैफ ने एक इंटरव्यू में कही।

दिन में दो बार ट्रेलर देखते है तैमूर

सैफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि तैमूर को ट्रेलर इतना पसंद आया कि वो पापा सैफ ट्रेलर को बार-बार देखने के लिए कहते हैं। एक्टर ने बताया, 'वैसे तो उसे ये नहीं देखना चाहिए लेकिन वो रोज रात को मुझसे कहता है कि मुझे मारा-मारी का वीडियो दिखाओ, मुझे लगता था कि शायद वो मेरी दूसरी आने वाली फिल्म 'तानाजी' कि बात कर रहा है तो मैंने उससे पूछा कि कौनसा तो वो कहता है 'लाल कप्तान', उसे ये इतना अच्छा लगा है कि वो इसे दिन में दो बार जरूर देखता है।" इससे पहले उनसे करीना के फिल्म को लेकर रिएक्शन के बारे में भी पूछा गया था तो उन्होंने कहा, "हो सकता है कि मैं गलत हूं लेकिन ये करीना के टाइप की फिल्म नहीं हैं ये थोड़ी लड़को वाली फिल्म है।"

इस दिन रिलीज होगी 'लाल कप्तान'

गौरतलब है कि फिल्म 'लाल कप्तान' 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मूवी में सैफ के साथ मानव वीज, दीपक डोबरियाल, जोया हुसैन और समोन सिंह भी अहम भूमिका में हैं। मूवी में सोनाक्षी सिंहा का कैमियो है जिसे फिलहाल काफी सीक्रेट रखा गया है। सैफ की दूसरी फिल्म 'तानाजी' है। इसे 2020 में रिलीज किया जाएगा। इसमें सैफ के अलावा अजय देवगन भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार