'तानाजी' की दहाड़ के आगे चित्त 'छपाक', कमाई में दूसरे दिन भी अजय देवगन से पिछड़ी दीपिका की फिल्म

अजय देवगन की फिल्म ने दो दिन करीब 35.67 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, तान्हाजी की दहाड़ के आगे छपाक चित्त होती नजर आईं। दीपिका की फिल्म ने दूसरे दिन 6.90 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। दो दिन में छपाक ने 11.67 करोड़ रुपए की कमाई की। 

मुंबई. अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी की कमाई दूसरे दिन भी बेहतरीन रही। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 20.57 करोड़ रुपए की कमाई की। अजय देवगन की फिल्म ने दो दिन करीब 35.67 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, तान्हाजी की दहाड़ के आगे छपाक चित्त होती नजर आईं। दीपिका की फिल्म ने दूसरे दिन 6.90 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई। दो दिन में छपाक ने 11.67 करोड़ रुपए की कमाई की। 


तान्हाजी को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर करते हुए बताया है कि तान्हाजी ने दूसरे दिन शानदार 20.57 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि फिल्म ने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा अब बढ़कर 35.67 करोड़ रुपए हो गया है। खास बात ये है कि ये फिल्म सभी जगह अच्छा कारोबार कर रही है। फिल्म को मेट्रो सिटीज के मल्टीपलेक्सेस और छोटी जगहों पर सिंगल स्क्रीन्स पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 

Latest Videos


जेएनयू जाना पड़ा भारी
दीपिका पादुकोण जेएनयू के छात्रों से मिलने क्या गई लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इसका असर उनकी फिल्म छपाक पर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन जहां  4.77 करोड़ रुपए कमाए थे वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 6.90 करोड़ रुपए की कमाई की। कुल मिलाकर छपाक ने दो दिन में मात्र 11.67 करोड़ रुपए की ही कमाई की। छपाक की कमाई पर असर इसलिए भी पड़ा क्योंकि दीपिका के जेएनयू जाने के बाद कईयों ने फिल्म की एडवांस बुकिंग तक कैंसिल करा दी थी। 


यहां हुई सबसे ज्यादा कमाई
ट्रेड ए‍नालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी के फर्स्ट डे कलेक्शन साझा कर बताया था कि फिल्म को मुंबई, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट के अनुसार ईस्ट पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्च‍िम बंगाल में फिल्म को बहुत खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है जबकि दूसरे दिन गुजरात में भी तानाजी के कलेक्शन में भारी उछाल देखा गया है।


4540 स्क्रीन्स में फिल्म रिलीज
बात करें स्क्रीन डिस्ट्र‍िब्यूशन की तो तानाजी को भारत में कुल 3880 स्क्रीन्स मिले हैं। इनमें 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट शामिल हैं। वहीं विदेश में फिल्म को 660 स्क्रीन्स मिले हैं, यानी कुल मिलाकर तानाजी को 4540 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं, छपाक को देशभर में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले हैं। कुल मिलाकर फिल्म को 2160 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। बता दें यह फिल्म अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। इसमें उन्होंने मराठा साम्राज्य के वीर सैनिक तान्हाजी का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर लीड रोल में हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी