ब्रेक के बाद फिर टीवी पर लौंटेगे कपिल, जानिए किस दिन टेलीकास्ट होगा पहला एपिसोड

Published : Jul 20, 2022, 09:10 PM IST
ब्रेक के बाद फिर टीवी पर लौंटेगे कपिल, जानिए किस दिन टेलीकास्ट होगा पहला एपिसोड

सार

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर से छोटे परदे पर लौट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो एक छोटे से ब्रेक के बाद कपिल सितंबर के पहले हफ्ते में टीवी पर लौटेंगे। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कपिल या उनकी टीम की तरफ से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है। हालांकि, बीते कई दिनों से यह शो बंद है पर अब शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। चर्चा है कि कपिल शर्मा का यह शो जल्द ही दर्शकों को फिर से गुदगुदाने के लिए शुरू होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले कपिल शर्मा सहित बाकी कलाकारों के यूएस टूर के कारण शो को ऑफ एयर कर दिया गया था और इसकी जगह 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' ने ले ली थी। 

3 सितंबर से ऑन एयर होगा शो
बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही थी कि कपिल का शो सितंबर महीने में वापस टेलीकास्ट होने जा रहा है पर कोई भी इस बारे में कुछ भी कन्फर्म कुछ नहीं बता पा रहा था। अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा और उनकी टीम का यह शो 3 सितंबर से एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कपिल या उनकी टीम की तरफ से किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है पर फैंस यह खबर सुनकर बेहद खुश हैं। 

शो पर कपिल की टीम के साथ होंगे कुछ नए बदलाव
बता दें कि कपिल की टीम में अभी तक भारती सिंह, चंदन प्रभाक, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा जैसे कलाकार शामिल थे। इसके अलावा समय-समय पर कुछ कैरेक्टर आर्टिस्ट भी शो पर आकर दर्शकों का मनोरंजन करते थे। लेकिन अब खबरें हैं कि नए सीजन में कुछ नए कलाकार भी 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़ेंगे। हालांकि, इन दर्शकों के नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

और पढ़ें...

क्या 11 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी की प्लानिंग कर रहे हैं ऋतिक रोशन? जानिए क्या है पूर सच!

EXCLUSIVE: 'संजू' बायोपिक के बाद 4 साल तक पर्दे से गायब क्यों रहे रणबीर कपूर, एक्टर ने खुद बताई वजह

जानिए आमिर की बेटी की पोस्ट पर फातिमा ने ऐसा क्या किया कमेंट कि यूजर बोले- 'बिगड़ी हुई मां की बिगड़ी हुई औलाद'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट