The Kashmir Files ने पांचवे दिन किया अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन, बजट से 5 गुना कमा चुकी फिल्म

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। फिल्म के ओपनिंग डे को छोड़ दें तो दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे दिन लगातार फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है। 

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। फिल्म के ओपनिंग डे को छोड़ दें तो दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे दिन लगातार फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है। ज्यादातर फिल्मों की कमाई जहां वीकेंड के बाद गिरने लगती है, वहीं द कश्मीर फाइल्स तेजी से आगे बढ़ रही है। रिलीज के पांचवे दिन फिल्म ने 18 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को मूवी ने 15.05 करोड़ रुपए कमाए थे। 

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया- बॉक्सऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स की सुनामी जारी है। पांचवे दिन अब तक की सबसे तगड़ी कमाई रही। ब्लॉकबस्टर..। बता दें कि फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शन‍िवार को 8.50 करोड़, रव‍िवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को 18 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 60.20 करोड़ रुपए पहुंच गई है। 

Latest Videos

इस वजह से बढ़ा कलेक्शन : 
फिल्म के कलेक्शन में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। फिल्म को सोशल मीडिया के अलावा माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। यही वजह है कि रविवार के बाद सोमवार और मंगलवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने महज 5 दिनों में ही 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 

ये भी देखें : 20 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों का कातिल है बिट्टा कराटे, खुद बताया घाटी में कैसे खेला था खूनी खेल

इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म : 
‘द कश्मीर फाइल्स’को सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और त्रिपुरा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी थी। बाद में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम मोदी के साथ टीम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 

कोरोना के बाद पांचवे दिन सबसे बेहतरीन कलेक्शन : 
लगभग 12 करोड़ के बजट में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बिना किसी बड़े स्टार के अब तक 60 करोड़ से ज्यादा कमा लिए है। एवरेज देखें तो फिल्म ने हर दिन करीब 12 करोड़ रुपए कमाए हैं। कोरोना के बाद पांचवे दिन ये किसी भी फिल्म की सबसे बेहतरीन कमाई है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें : 
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो