- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 20 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों का कातिल है ये आतंकवादी, खुद बताया घाटी में कैसे खेला था खूनी खेल
20 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों का कातिल है ये आतंकवादी, खुद बताया घाटी में कैसे खेला था खूनी खेल
मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बेस्ड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म को सोशल मीडिया के अलावा माउथ पब्लिसिटी भी मिल रही है, जिसके चलते यह कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कई सालों तक रिसर्च की। उन्होंने करीब 700 लोगों के इंटरव्यू लिए और कश्मीर हिंदू पीड़ितों से जानकारी इकट्ठा कर कई सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है। फिल्म के एक सीन में आतंकी बिट्टा कराटे (Bitta Karate) का इंटरव्यू दिखाया गया है, जिसमें वो कई चौंकाने वाले खुलासे करता है। कश्मीर में कत्ल-ओ-आम के पीछे 32 दिन की आतंकी ट्रेनिंग..
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिट्टा कराटे ने किया 20 कश्मीरी हिंदुओं का कत्ल :
बता दें कि बिट्टा कराटे (Bitta Karate) ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में 20 कश्मीरी हिंदुओं के कत्ल की बात कबूली थी। इतना ही नहीं, उसने ये भी कहा था कि उसे ठीक-ठीक याद नहीं लेकिन कई लोगों का कत्ल किया। वो कश्मीरी हिंदुओं के साथ ही कुछ मुसलमानों को भी मार चुका है।
इसलिए कश्मीर का दुश्मन बना बिट्टा कराटे :
बिट्टा कराटे (Bitta Karate) 90 के दशक में आतंकी बना था और भारत को तोड़ने के इरादे से आतंक की ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान भी गया था। बिट्टा कराटे आतंकवादी क्यों बना इसे लेकर उसने एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा था। बिट्टा का कहना था कि उसे लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने बहुत सताया था, जिसके चलते उसने आतंक का रास्ता चुना।
ऊपर से जो हुक्म मिलता था, मैं वो करता था :
बिट्टा कराटे (Bitta Karate) के मुताबिक, मैंने किसी मासूम की जान नहीं ली। मुझे ऊपर से जो हुक्म मिलता था, मैं वो करता था। बिट्टा के मुताबिक, कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का एरिया कमांडर अशफाक मजीद वानी मुझे 32 दिन की आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान ले गया था। लेकिन पाकिस्तानियों ने हममें से किसी पर भरोसा नहीं किया।
पाकिस्तान में ली आतंक की ट्रेनिंग :
बिट्टा (Bitta Karate) के मुताबिक, ट्रेनिंग के दौरान वो बार-बार हमारी जगह बदल देते थे। आंखों पर पट्टी बांधकर ले जाते थे। ट्रेनिंग के लिए आए सभी के साथ ऐसा होता था। हमारा एक ही मकसद था कि हमें किसी भी हाल में कश्मीर को अलग कर उसे आजाद कराना है।
इश्फाक मजीद वानी के ऑर्डर पर करता था कत्ल :
बिट्टा (Bitta Karate) कराटे के मुताबिक, मैं अपनी मर्जी से किसी को नहीं मारता था। ऊपर से लीडर ऑर्डर देते थे। उनके ऑर्डर पर मैं किसी को भी मार देता था। चाहे कोई भी हो। अपने सगे भाई, यहां तक कि अपनी मां को भी मैं मार देता। जब हम आतंक की ट्रेनिंग लेते हैं, तो वो हमें कसम दिलवाते हैं कि आपको ये करना है। अगर नहीं कर सकते तो चले जाओ।
बिट्टा ने सबसे पहले किया सतीश टिक्कू का कत्ल :
बिट्टा कराटे (Bitta Karate) के मुताबिक, मैंने सबसे पहले कश्मीरी हिंदू सतीश कुमार टिक्कू का कत्ल किया। मुझे ऊपर से ऑर्डर मिला था कि सतीश को मारो तो मैंने मार दिया। सतीश टिक्कू शायद RSS का था। हममें से मेरी जगह किसी और को भी मारने का ऑर्डर मिलता तो वो भी यही करता।
पिस्टल और एके 47 से करता था कत्ल :
बिट्टा कराटे (Bitta Karate) पिस्टल और एके 47 से लोगों का कत्ल करता था, जो कि उसे पाकिस्तानी आतंकियों से मिले थे। मैं बिना नकाब के लोगों को शूट कर देता था। लोग पहचानते थे मुझे लेकिन कोई कुछ नहीं कहता था। उस वक्त लोग हमारा साथ देते थे। मैं 20 गज की दूरी से लोगों को मार देता था। ज्यादातर लोगों के सिर और दिल पर गोली मारता था, जिससे वो स्पॉट पर ही मर जाते थे।
पाकिस्तान ने कहा-आप अंदर कुछ करो, हम यहां से देखते हैं :
बिट्टा कराटे (Bitta Karate) के मुताबिक, जब मैंने 1988 में पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग ली तो उनके लीडर्स ने कहा कि आप कश्मीर के अंदर से कुछ करो। जब लोग आपके साथ होंगे तो बाकी सब हम देख लेंगे। मतलब कश्मीर में जब अंदरूनी लड़ाई चलेगी तो पाकिस्तान मौके का फायदा उठा कर हिंदुस्तान पर अटैक कर देगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे लगता है कि हमारे साथ धोखा हुआ।
कश्मीर को हिंदुस्तान से तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन :
बिट्टा कराटे (Bitta Karate) ने बताया था कि कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। जो आतंकी हैं, उन्हें चाहिए कि वो सरकार से बातचीत करें। कश्मीर में आतंकवादी डकैती, कश्मीरी लड़कियों का रेप और कई तरह के जुल्म कर रहे हैं।
मुझे फांसी होगी और मंजूर है :
इंटरव्यू के दौरान जब बिट्टा कराटे से पूछा गया कि उसे कैसी सजा मिल सकती है। इस पर उसने कहा- उम्रकैद या फांसी हो सकती है। जब पूछा गया कि ज्यादा क्या चांस है तो उसने कहा- मेरे हिसाब से मुझे फांसी होगी जो मुझे मंजूर है।