अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी The kashmir files, कभी देश विरोधी फिल्म मानकर रुकवा दी गई थी शूटिंग

Published : Mar 18, 2022, 01:35 PM ISTUpdated : Mar 18, 2022, 01:37 PM IST
अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी The kashmir files, कभी देश विरोधी फिल्म मानकर रुकवा दी गई थी शूटिंग

सार

The Kashmir files ने पिछले एक हफ्ते में 97 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। आज यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। लेकिन कभी यह फिल्म देश विरोधी (Anti national) मानी जा रही थी। उत्तराखंड के लोगों ने देश विरोधी नारे सुन इसकी शूटिंग रुकवा दी थी। 

देहरादून। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का सच दुनिया के सामने लाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जितनी चर्चा में है, उतनी ही चर्चा में इसकी शूटिंग भी रही। यह फिल्म पिछले सात दिनों में 97 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर (Block buster) फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो गई है। आज यह 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। कश्मीर का सच और देशप्रेम की भावनाओं में बंधी यह फिल्म शूटिंग के दौरान देश विरोधी मानी जा रही थी।

उत्तराखंड में हुई थी देश विरोधी नारों की शूटिंग
फिल्म की चर्चा के दौरान उत्तराखंड में हो रही शूटिंग का एक वाक्या सामने आया है। देहरादून में शूटिंग के दौरान फिल्म में देश विरोधी नारे लग रहे थे, जिसे सुनने के बाद लोगों ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। उन्हें लगा कि यह फिल्म देश विरोधी है। बाद में निर्माताओं ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह फिल्म देश विरोधी नहीं, बल्कि 90 के दशक की सच्चाई सामने लाने वाली है। इसके बाद वहां शूटिंग हो सकी थी। 

नारों पर नाराज हुए स्थानीय कलाकार
इस ​फिल्म में मराठी अभिनेता चिन्मय मंडेलकर ने आतंकी फारूक मलिक डार उर्फ बिट्टा कराटे (Farooq Malik Dar Bitta Karate) की भूमिका निभाई है। शूटिंग के एक सीन में वे अपने आतंकी साथियों के साथ देश विरोधी नारे लगाते हैं। यह शूट हो ही रहा था कि उनके साथ काम कर रहे उत्तराखंड के स्थानीय कलाकार नाराज हो गए। उन्हें लगा कि देशविरोधी फिल्म में उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। आखिर इन सभी ने शूटिंग रोक दी। काफी समझाने के बाद ये शूटिंग जारी करने को राजी हुए।

हालांकि, सबूत के तौर पर इन लोगों ने आतंकी का रोल कर रहे चिन्मय से 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए। यह जानकारी हिंदू सीक्रेट्स नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर सामने आई थी, जिसकी पुष्टि फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी की है। 
 
मराठी एक्टर के साथ ही स्क्रीन राइटर भी हैं चिन्मय 
बताते चलें कि चिन्मय मडलेकर प्रसिद्ध मराठी एक्टर और डायरेक्टर हैं। एनएसडी से ग्रेजुएट चिन्मय कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का भी रोल प्ले किया है। जब देहरादून में स्थानीय कलाकार नाराज थे, तब उन्हें चिन्मय के छात्रपति शिवाजी के रोल के बारे में जानकारी देकर उन्हें समझाया गया। उन्हें उनका यह रोल दिखाया भी गया।  

यह भी पढ़ें The Kashmir Files: आमिर खान की PK और बंगाल हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर आक्रोश, पढ़िए कुछ कमेंट्स

ऐसी रही कमाई 

पिछले हफ्ते रिलीज के पहले दिन इसने 3.55 करोड़, दूसरे दिन 8.50 करोड़, तीसरे दिन 15.10 करोड़, चौथे दिन 15.05 करोड़ , पांचवे दिन 18 करोड़, छठवें दिन 19.05 करोड़, और सातवें दिन 18.05 करोड़ कमाकर कुल  97.30 का बिजनेस किया है। 

यह भी पढ़ें 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा, चौबीसों घंटे CRPF के पहरे में रहेंगे

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े