The Kashmir Files की ताबड़तोड़ कमाई जारी, चौथे दिन फिल्म ने जोड़ लिए इतने करोड़

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म के ओपनिंग डे को छोड़ दें तो दूसरे, तीसरे और चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 7:39 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 01:10 PM IST

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म के ओपनिंग डे को छोड़ दें तो दूसरे, तीसरे और चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। फिल्म को सोशल मीडिया के अलावा माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। यही वजह है कि रविवार के बाद सोमवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने महज 4 दिनों में ही 42 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। 

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा- सोमवार के दिन जब ज्यादातर फ‍िल्मों की कमाई में गिरावट आ जाती है, तब भी The Kashmir Files की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। सोमवार, रव‍िवार के जैसा ही रहता है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने की राह में है। फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शन‍िवार को 8.50 करोड़, रव‍िवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 42.20 करोड़ तक पहुंच गई है। 

Latest Videos

बढ़ी डिमांड तो मिलीं 2000 स्क्रीन्स : 
पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 550 स्क्रीन ही मिली थीं, लेकिन रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों की दीवानगी को देखते हुए स्क्रीन बढ़ाकर 2000 कर दी गईं। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म : 
‘द कश्मीर फाइल्स’को सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी थी। बाद में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम मोदी के साथ टीम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 

ये भी पढ़ें : 
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन