कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म के ओपनिंग डे को छोड़ दें तो दूसरे, तीसरे और चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है।
मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म के ओपनिंग डे को छोड़ दें तो दूसरे, तीसरे और चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। फिल्म को सोशल मीडिया के अलावा माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। यही वजह है कि रविवार के बाद सोमवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने महज 4 दिनों में ही 42 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा- सोमवार के दिन जब ज्यादातर फिल्मों की कमाई में गिरावट आ जाती है, तब भी The Kashmir Files की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। सोमवार, रविवार के जैसा ही रहता है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने की राह में है। फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 करोड़, शनिवार को 8.50 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 42.20 करोड़ तक पहुंच गई है।
बढ़ी डिमांड तो मिलीं 2000 स्क्रीन्स :
पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 550 स्क्रीन ही मिली थीं, लेकिन रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों की दीवानगी को देखते हुए स्क्रीन बढ़ाकर 2000 कर दी गईं। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म :
‘द कश्मीर फाइल्स’को सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने फिल्म की टीम से मुलाकात करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी थी। बाद में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम मोदी के साथ टीम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।