
मुंबई. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) 11 मार्च को सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है। फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को बड़े पर्दे पर इस कदर उतारा गया है जिसे देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं। अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। अब इस मूवी को लेकर हरियाणा सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। खट्टर ने इस मूवी को टैक्स फ्री करने का आदेश जारी किया है।
एक्ससाइज एंड टैक्सेशन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है।राज्य सरकार ने छह महीने के लिए फिल्म को करमुक्त कर दिया है।
यानी हरियाणा में इस मूवी के टिकट सस्ते हो जाएंगे। ताकि हर कोई कश्मीरी पंडितों के दर्द को समझ सके।
छह महीने तक हरियाणा में दर्शकों से स्टेट जीएसटी नहीं वसूला जाएगा
छह महीने के दौरान थियेटर व मल्टीप्लेक्स संचालक टिकट पर दर्शकों से स्टेट जीएसटी नहीं वसूल सकेंगे। सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को ताजा आदेश लागू करवाकर 14 मार्च तक मुख्यालय को कार्रवाई रिपोर्ट भेजनी होगी।
कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को बयां करती है ये फिल्म
ये फिल्म 1990 में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाती है, जिन्हें आतंकियों द्वारा अपने घरों से भागने के लिए मजबूर कर किया दिया था। फिल्म यह भी बताती है कि वो सिर्फ एक पलायन नहीं बल्कि नरसंहार था। उन्होंने फिल्म में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लेकर कश्मीर के इतिहास और पौराणिक कथाओं पर भी बात की है।
पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
इस फिल्म को भारत में बहुत ही कम 700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पहले दिन फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपए की कमाई की है।
और पढ़ें:
Rani Chatterjee के नशीले ठुमके देख पागल हुए फैंस, Jobaniya Jalebi सॉन्ग हुआ वायरल
Alia bhatt-रणबीर कपूर इस महीने में ले सकते हैं सात फेरे, शादी की नई डेट आई सामने
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।