तो क्या इसलिए आगे बढ़ी Hrithik Roshan की फाइटर की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में मचेगा हंगामा

Published : Mar 11, 2022, 07:41 AM IST
तो क्या इसलिए आगे बढ़ी Hrithik Roshan की फाइटर की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में मचेगा हंगामा

सार

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर की रिलीज डेट सामने आई है। एक टीजर शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में पहली बार ऋतिक, दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं।

मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट एक के बाद एक सामने आ रही है। इतना ही नहीं कुछ फिल्मों की रिलीज चेंज भी की जा रही है। इसी बीच खबर हैं कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर (Fighter) की रिलीज डेट सामने आई है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में पहली बार ऋतिक,  दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे। ऋतिक ने इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म फाइटर को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। एक टीजर शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


इसलिए बदली रिलीज डेट
ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेंगे। फिल्म में ऋतिक पायलट के रोल में नजर आएंगे। इतना ही नहीं फिल्म दीपिका भी धांसू एक्शन सीन करती नजर आएगी। बता दें कि पहले ये फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म  पठान (Pathaan) रिलीज सामने आई जो 25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। शाहरुख की फिल्म के साथ क्लैश होने से बचने  के लिए मेकर्स ने फाइटर की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। आपको बता दें कि ऋतिक आखिरी बार 2019 में आई फिल्म वॉर में आखिरी बार नजर आए थे। 

एक्शन थ्रिलर फिल्म है विक्रम वेधा
आपको बता दें कि फाइटर के अलावा ऋतिक रोशन फिल्म विक्रम वेधा में नजर आएंगे। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। इस फिल्म का इंतजार काफी वक्त से फैन्स कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान पुलिस वाले का और ऋतिक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है। 


- बता दें कि ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर इसी फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया था। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- वेधा। उनकी फोटो देख फैन्स क्रेजी हो गए हैं। सामने आई फोटो में देखा गया कि उनकी दाढ़ी बढ़ी है, सिर से खून टपक रहा है और उन्होंने गॉगल लगा रखा है। उन्होंने डार्क रंग का कुर्ता कैरी कर रखा है, जिसपर सफेद रंग की एब्रायडरी बनीं हुई है। 

 

ये भी पढ़ें
टॉप की जगह ये क्या पहन लिया Urfi Javed ने, जालीदार कपड़ों में पीठ दिखाते सड़क पर घूमती आई नजर

छोटी निकर, बिना मेकअप और खुले बाल में स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor, इस चीज ने खींचा सभी का ध्यान

Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?